IPS अक्षय कुमार बड़ी कार्रवाही, 12 लाख की गांजा बरामद : कोंडागांव
HNS24 NEWS June 11, 2023 0 COMMENTSकोंडागांव : IPS अक्षय कुमार ने गांजे ऊपर बहुत बड़ी कार्यवाही की है, बीती रात केशकाल में घेराबंदी कर गाडी सहित 12 लाख की गांजा बरामद किया ।
पूरा मामला
कोंडागांव पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार (भापुसे.) ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने हेतु जिले के सभी थानों को लगातार एनसीपी की कार्यवाही करते हुए संदिग्ध वाहनों को चेक करने आदेश दिया गया है। इसी तारतम्य में एडीशनल एसपी कोंडागांव दौलतराम पोर्ते एवं एडिशनल एसपी शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन में आज दिनांक 11.06.2023 को थाना केशकाल द्वारा नेशनल हाईवे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।
चेकिंग के दौरान जगदलपुर की ओर से आ रही संदिग्ध *स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक JH08BD8837* को रोककर तलाशी लेने पर कार की डिक्की में भूरे रंग के 56 पैकेट में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला जिसका कुल वजन 123 किलो को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। वाहन चालक कृष्ण कुमार पाल को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध थाना केशकाल में अपराध क्रमांक 44/23, धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। एवं गिरफ्तार आरोपी कृष्ण कुमार पाल को आज दिनांक 11.06.23 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
गिरफ्तार आरोपी –
1. कृष्ण कुमार पाल पिता स्वर्गीय अशोक कुमार पाल उम्र 33 वर्ष , निवासी ग्राम घगराडीही, थाना जादूगोड़ा जिला ईस्ट सिंगभूम झारखंड ।
जप्त सामग्री –
1. 123 किलोग्राम गांजा,
2. एक स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक JH08BD8837,
संपूर्ण कार्यवाही में केशकाल एसडीओपी भूपत धनेश्री के पर्यवेक्षण में थाना केशकाल से उप निरीक्षक अलील चंद, आरक्षक मनोहर निषाद, हरीशचंद मंडावी, अमित मंडावी, सहायक आरक्षक उमेश मानिकपुरी, नगर सैनिक अंता लाल मंडावी एवं गोपनीय सैनिक रवि कुमार तुरतुरिया की भूमिका सराहनीय रही।