November 25, 2024
  • 11:31 pm मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
  • 5:22 pm  ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
  • 3:26 pm अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय
  • 3:14 pm मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात
  • 3:09 pm युवाओं में राष्ट्रप्रेम एवं अनुशासन की भावना को जागृत करता है एनसीसी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

मालखरौदा : ग्राम सारसकेला में प्रशिक्षु भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली , वृक्षारोपण एवं कैरियर मार्गदर्शन का कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
ग्राम सारसकेला में पांच दिवसीय ग्राम भ्रमण अवलोकन पर आए भारतीय प्रशासनिक सेवा के 6 प्रशिक्षु अधिकारियों का समूह जिसमें अभिलेख खन्ना आईएस , शेखर आनंद आईएएस , दिग्विजय गोविंद बोटके आईएएस , विवेक जानसन आईएएस , रंगनाथ रेड्डी आईआरटीएस एवं गौरव वत्स आइओएफएस के द्वारा विभिन्न विभागों का अवलोकन किया गया और समस्याओं से रूबरू होकर निराकरण हेतु सुझाव उच्च कार्यालय को प्रेषित किए एवं ग्राम पंचायत के विकास कार्यों का अवलोकन कर स्तर एवं कार्य शैली को सराहा उक्त अधिकारियों के समूह द्वारा ग्राम पंचायत के शिक्षा विभाग , आंगनबाड़ी , स्वास्थ्य विभाग ,पीडीएस , पंचायत विभाग , विभिन्न स्व सहायता समूह आदि का सघन निरीक्षण किए एवं समस्या निराकरण हेतु सुझाव आमंत्रित किया गया एवं संबंधित विभागों को सक्रिय होकर ग्राम के विकास हेतु जागरूक एवं प्रतिबद्ध किया ।


उक्त कार्यक्रम के प्रथम चरण में ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों से परिचय हुआ तत्पश्चात द्वितीय चरण में शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राथमिक पूर्व माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों का अवलोकन किया गया जिसमें विभिन्न कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से वार्तालाप कर शैक्षिक स्तर का आंकलन किया एवं उनके विभिन्न समस्याओं पर चर्चा किया गया मध्यान भोजन संचालन का भी अवलोकन कर उनको बेहतर सेवा देने हेतु प्रोत्साहित किए इसी तारतम्य में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारस केला में पहुंचकर एक छोटा सा किंतु अविस्मरणीय कैरियर मार्गदर्शन सभा में अपनी सहभागिता दी देश के शीर्ष स्तर की परीक्षा में चयनित इन अधिकारियों से रूबरू होकर विद्यार्थियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा का विकास हुआ साथ ही भावी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने संबंधी सुझाव भी अधिकारियों के समूह द्वारा दिया गया अधिकारियों के द्वारा अपनी सफलता एवं कहानी एवं अपने कठिन परिश्रम से लक्ष्य हासिल करने के जुनून को विद्यार्थियों को आत्मसात करने हेतु प्रेरित किए एवं विद्यार्थियों के विभिन्न समस्याओं के बारे में भी चर्चा एवं सुझाव हेतु उच्च स्तर पर बात पहुंचाने की आश्वस्त किए इसी कड़ी में अधिकारियों के समूह द्वारा सभी विद्यालयों में वृक्षारोपण किया गया एवं विद्यार्थियों व शिक्षकों के सहयोग से मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन कर ग्राम भ्रमण कर विभिन्न जागरूकता संबंधों का उद्घोष स्वयं करते हुए विद्यार्थियों के साथ मतदाताओं को जागरूकता करने की ऊर्जा का संचार किया गया जो कि अपने आप में एक मिसाल साबित हुआ इसी क्रम में उक्त अधिकारियों के समूह द्वारा ग्राम पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र व आंगनबाड़ी केंद्रों का अवलोकन किया एवं कार्यरत कर्मचारियों से संवाद स्थापित कर विभिन्न सेवाओं के क्रियान्वयन एवं आने वाली समस्याओं पर चर्चा किया और बेहतर सेवा प्रदान करने हेतु प्रेरित किया एवं उनकी सेवाओं को सराहा अवलोकन की अंतिम कड़ी में देश की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले ग्राम पंचायत का सघन निरीक्षण किया गया एवं ग्राम पंचायत विभाग द्वारा संचालित समस्त विकास योजनाओं पर बारी-बारी से चर्चा किया स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत निर्मित विभिन्न शौचालयों का स्थिति का जायजा लिया एवं स्वच्छ रखने हेतु स्वयं की जिम्मेदारी लेकर कार्य करने हेतु प्रेरित किया साथ ही खुले में शौच मुक्त के संबंध में पंचायत प्रतिनिधियों को जागरूक किया एवं उन्हें अपने-अपने वार्डों में सफल क्रियान्वयन हेतु नवरत्न समिति को उत्साहित करते हुए प्रेरित किया गया।
इसी कड़ी में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत में निर्मित एवं निर्माणाधीन भवनों का अवलोकन कर भवन निर्माण की गुणवत्ता का आंकलन कर सराहा पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं पर विस्तार से उनके क्रियान्वयन एवं इनकी स्थिति का जायजा लिया इस संबंध में विभिन्न पेंशन हितग्राहियों से चर्चा कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए एवं निदान हेतु ग्राम पंचायत सचिव एवं पंचायत प्रतिनिधियों को सहयोग हेतु सुझाव दिए । अवलोकन के अंतिम दिवस में पंचायत प्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों के मध्य समन्वय स्थापित कर एक चपाती डायग्राम (रंगोली कार्यक्रम) के द्वारा सभी विभागों को ग्राम पंचायत के द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल सके और जिससे ग्राम पंचायत सारसकेला का सर्वांगीण विकास हो सके इसी कड़ी में ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षु अधिकारियों के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ उनको स्मृति चिन्ह भेंट किए इसी कड़ी में ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती गुलशन योगेंद्र वर्मा , उपसरपंच कोतराम दिवाकर , सचिव पूर्णिमा यादव सहित ग्राम के समस्त पंच गण व गणमान्य नागरिक शिक्षक शिक्षिकाए व विद्यार्थी गण उपस्थित रहे ।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT