7 राज्यों में पांचवें चरण की मतदान 6 मई को , आज शाम से थम जायगी चुनावी प्रचार
HNS24 NEWS May 4, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : छ ग में चुनाव खत्म हो चुकी है। छत्तीसगढ़ के सारे दिग्गज नेता लोकसभा चुनावी प्रचार के लिए अन्य राज्य गए हुए हैं।
लोकसभा चुनाव पाचवें चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर 6 मई 2019 को वोट डाले जाएंगे। आज शाम को चुनाव प्रचार थम जायँगे इन सीटों पर होगा चुनाव होगी…
उत्तर प्रदेश (14)- धौरहरा, सीतापुर, मोहनलाल गंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज और गोंडा बिहार (5)- सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर झारखंड (4)– कोडरमा, रांची, खूंटी और हजारीबाग। राजस्थान (12)– श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुन्झुनू, सीकर, जयपुर (ग्रामीण), जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, नागौर मध्य प्रदेश (7)- टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बेतूल। पश्चिम बंगाल (7)- बंगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली, आरामबाग। जम्मू (2)- लद्दाख, अनंतनाग