राज्यसभा सांसद तथा महिला कांग्रेस अध्यक्ष फूलो देवी नेताम 19 से 23 मई तक पांच दिवसीय प्रदेश स्तरीय दौरा कर संगठन को मजबूत करते हुए जनसंपर्क करेगीं
HNS24 NEWS May 13, 2023 0 COMMENTSरायपुर। आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर कांग्रेस पार्टी ने पार्टी स्तर पर अनेक बैठक और संगठन को मजबूत करने की कवायद चालू कर दी गई है इसी कड़ी में कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री राज्यसभा सांसद तथा छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष फूलों देवी नेताम ने जमीनी तैयारी मजबूत करने कार्यकर्ताओं की बैठक तथा व्यापक स्तर पर जनता से भेंट मुलाकात करने प्रदेश स्तरीय पांच दिवसीय दौरे पर 19 मई को रवाना होगी। सेवा जतन सरोकार वाली कांग्रेस की सरकार को पुनः विधानसभा चुनाव में विजयी बनाने सांसद फूलो देवी नेताम जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने में जुट गई है। भूपेश बघेल सरकार की जनहितकारी नीतियों एवं योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना तथा भरोसे वाली सरकार का मूलमंत्र कार्यकर्ताओं को समझाना उनका मुख्य उद्देश्य है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष फूलों देवी नेताम का पांच दिवसीय दौरा 19 मई से प्रारंभ हो कर 23 मई को समापन होगा। श्रीमती नेताम के दौरा कार्यक्रम में लोगों से सतत् जनसंपर्क और कार्यकर्ता स्तर की बैठक आयोजित होगी। जनसंपर्क कार्यक्रम का प्रथम दिवस 19 मई को रायपुर निवास से प्रस्थान करते हुए दौरा कार्यक्रम इस प्रकार होगा, दिनांक 19 मई को पिथौरा, जिला – महासमुंद में महिला कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक तथा बैठक उपरांत भोजन ग्रहण पुनः सारंगढ़, जिला – सारंगढ़ में महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक एवं चर्चा समय दोपहर 3:00 से दोपहर 3:30 बजे तक पुनः रायगढ़, जिला – रायगढ़ में महिला कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक समय शाम 5:00 से शाम 7:00 तक एवं रात्रि विश्राम, 20 मई को लैलूंगा, जिला – रायगढ़ में महिला कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक समय दोपहर 1:30 से दोपहर 3:00 तक तथा दोपहर भोजन ग्रहण उपरांत पत्थलगांव जिला जशपुर में महिला कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक समय दोपहर 3:30 से शाम 5:00 बजे तक, अंबिकापुर जिला सरगुजा में रात्रि विश्राम, 21 मई को अंबिकापुर जिला सरगुजा में महिला कांग्रेस जिला स्तरीय बैठक समय सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 तक पुनः ग्राम बारियों, जिला – बलरामपुर में आदिवासी संस्कृतिक प्रतियोगी शुभारंभ में मुख्य अतिथि समय दोपहर 1:00 से दोपहर 2:00 बजे तक तथा दोपहर भोजन ग्रहण पुनः बलरामपुर, जिला – बलरामपुर में महिला कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक सयय दोपहर 3:30 से शाम 5:00 बजे तक, सूरजपुर, जिला – सूरजपुर में रात्रि विश्राम, 22 मई को सूरजपुर, जिला – सूरजपुर में महिला कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक सुबह 11:00 से दोपहर 1:00 तक पुनः बैकुंठपुर, जिला – कोरिया में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक एवं चर्चा समय दोपहर 1:30 से 2:00 बजे तक तथा दोपहर भोजन ग्रहण उपरांत चिरमिरी, जिला – मनेन्द्रगढ़ में महिला कांग्रेस की बैठक एवं अन्य कार्यक्रम समय दोपहर 4:00 से शाम 6:00 तक, कटघोरा, जिला – कोरबा में रात्रि विश्राम, 23 मई को कटघोरा, जिला – कोरबा में महिला कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक समय सुबह 11:00 से दोपहर 12:30 बजे तक पुनः बिलासपुर, जिला – बिलासपुर में महिला कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक समय दोपहर 3:00 से शाम 5:00 बजे तक तथा दोपहर भोजन ग्रहण उपरांत बिलासपुर में शाम 5:00 बजे पत्रकार वार्ता उपरांत रायपुर निवास प्रस्थान करेगीं।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म