रायपुर : पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि यह कांग्रेसी अयोग्यता का ही परिणाम है जो अपराधी आज बेखौफ है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के अपराधी ही नहीं अब अन्य देशों के अपराधियों को भी छत्तीसगढ़ की कानून का कोई डर नहीं है। लगातार बांग्लादेश से अपराधी आकर छत्तीसगढ़ में लाखों-करोड़ों की चोरी कर रहे हैं। हाल ही में दुर्ग में 35 लाख की चोरी का मामला सामने आया था। प्रदेश की कांग्रेस सरकार इतनी गहरी नींद में सोई हुई है कि अपराधी अपराध करके, चोरी करके भाग भी जाते है किन्तु इसकी जानकारी न सरकार को होती है न ही प्रदेश की पुलिस को। उन्होंने कहा कि अभी तो केवल दो व्यक्तियों के नाम सामने आये हैं प्रदेश में न जाने ऐसे कितने घुसपैठियां खुलेआम घुम रहे हैं। सवाल यह है कि आखिर कांग्रेस की सरकार क्या कर रही है, प्रदेश की पुलिस क्या कर रही है। यह सरकार के संरक्षण के बिना होना अंसभव है। अवैध घुसपैठियां प्रदेश में बड़ी संख्या में है और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने ऐसा कोई कसर नहीं छोड़ी है जिससे प्रदेश शर्मसार न हुआ हो। यदि जब अन्य देशों के चोरों के हौसले इतने बुलंद हो सकते है तो प्रदेश की क्या स्थिति हो सकती है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला है और पुलिस प्रशासन लचर है इससे साफ साबित होता है कि प्रदेश में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से भूपेश सरकार की कठपुतली बन गई है। प्रदेश में पुलिस निरापराधों को फसानें में जुटी हुई है और अन्य देश के अपराधी चोरी करके फरार हो जाते है। प्रदेश में पुलिस प्रशासन कांग्रेस का टुल बनकर काम कर रही है और इस सब का अंजाम छत्तासगढ़ की जनता को सहना पढ़ रहा है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
- विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
- द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम