*breaking मोहला : IPSअक्षय कुमार क़े नेतृत्व मे नक्सल पर हुआ बड़ा प्रहार लाखों के इनामी नक्सली को हथियार क़े साथ किया गया गिरफ्तार
HNS24 NEWS May 6, 2023 0 COMMENTSमानपुर : नक्सल उन्मूलन अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक वाप, अक्षय कुमार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आप्पा) भी आकाश मरकाम के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी मानपुर मयंक तिवारी व भी ताजेश्वर दीवान उप पुलिस अधीक्षक (आप्स) के पर्यवेक्षण में दिनांक 04 मई 2023 को मध्यरात्रि करीब 11 बजे मुखबीर सूचना पर थाना मदनवाडा प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र दरों के नेतृत्व में जिला बल एवं डीआरजी पार्टी एरिया होमिनेशन के लिए ग्राम सहपाल, कोकु, खुरसेकला, बोरकनहार, करटोला की ओर रवाना हुई थी
एरिया हॉमिनेशन के दौरान कोहेकुसे एवं खुरसेफला के जंगल में 3-4 अज्ञात व्यक्ति पुलिस को देखकर छिप रहे थे। जिसे पुलिस पार्टी के द्वारा घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर अपना नाम *प्रेम गावडे उर्फ चैनू घावडे पिता रंजन पावडे ग्राम सहपाल थाना मदनवाड़ा* बताया गया विस्तृत पूछताछ करने के लिए थाना मदनवाड़ा लाया गया। पूछताछ के दौरान *प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) अंतर्गत मदनवाड़ा-कोकु संयुक्त एलओएस का सदस्य* होना बताया गया और वर्ष 2016 से आज दिनांक तक उक्त संगठन में सक्रिय सदस्य रहकर विभिन्न घटनाओं एवं अपराधों में सम्मिलित होना बताया।
*थाना मदनवाड़ा के अपराध क्र०*0 01/2017 धारा 364, 147, 148, 149, 302 ना० द०वि० आर्म्स एक्ट धारा 25, वि०वि००० धारा 20, 38 (1) (2), 30 (1) (2) जिसमें प्रेम गावडे उर्फ चैनू धावड़े पिता रंजन चावड़े ग्राम सहपाल चाना-मदनवाड़ा आरोपी था। विस्तृत पूछताछ के दौरान प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी) से मिले हथियार को जंगल में रखना बताया जिसे विधिवत रूप से बरामद कर जप्ती कार्यवाही की गई। उपरोक्त अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड हेतु पेश किया जाता है।
★ नाम आरोपी प्रेम गावडे उर्फ चैनू पावडे पिता रंजन पावडे उम्र 26 ग्राम सहपाल धाना-मदनवाडा जिला मो०मा० अ० चौकी (सदस्य मदनवाड़ा-कोकुरो संयुक्त एलओएस प्रतिबंधित संगठन
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी)]
★ बरामद हथियार 12 बोर बंदूक एक नग एवं 04 नग कारतूस ( 12 बोर ) गिरफ्तारी अपराध थाना मदनवाड़ा के अपराध ० 01/2017 धारा 364, 147, 148, 149, 302 भादवि, आर्म्स एक्ट धारा 25, वि०वि०क्रि०नि० 1967 के धारा 20, 38(1) (2), 39(1) (2)
★ स्थायी वारंट- थाना कोहका के
अपराध क्र० 09/2018 धारा 147, 148, 149, 458, 294, 323, 506 बी, 436
भादवि आर्म्स एक्ट धारा 25 ● अपराध क्र० 10/2018 धारा 147, 148, 149, 435 भादवि, आर्म्स एक्ट धारा
25 अपराध क्र० 16/2018 धारा 147, 148, 149, 302 भादवि आर्म्स एक्ट धारा 25, 27
अन्य अपराध का विवरण- १० थाना मानपुर-
● अपराध क्र० 44/2016 धारा 147, 148, 149, 450, 307, 302 भादवि, आर्म्स
एक्ट धारा 25, 27. वि०वि०क्रि०नि० 1967 के धारा 38(1) (2), 39(1) (2)
अपराध क्र० 35/2019 धारा 307, 147, 148, 149 भादवि 25, 27 आम
एक्ट, वि०प० अधि० 1908 की धारा 3, 4, 5, वि०वि०क्रि०नि० 1967 के धारा
० थाना मदनवाड़ा-
अपराध क्र० 02/2016 धारा 436, 427, 323, 147, 148, 149 भादवि आर्म्स
एक्ट धारा 25, 27, दि०वि०क्रि०नि० 1967 के धारा 38(1) (2), 39(1) (2), ● अपराध क्र० 03/2018 धारा 294, 506 (बी), 147, 148, 149, 435 भादवि आम्र्स एक्ट धारा 25, वि०वि०क्रि०नि० 1967 के धारा 20, 38(1) (2), 39(1)(2)
■ अपराध क्र० 04/2018 धारा 147, 148, 149, 435, 294, 506 (बी) भादवि आर्म्स एक्ट धारा 25, वि०वि०क्रि०नि० 1967 के धारा 20, 38(1) (2), 39 (1) (2)
अपराध क्र० 05/2018 धारा 147, 148, 149, 435, 294, 506 (बी) भादवि आर्म्स एक्ट धारा 25, वि०वि०क्रि०नि० 1967 के धारा 20, 38(1) (2), 39(1)
(2) थाना सीतागांव
. अपराध क्र० 10/2018 धारा 149, 435, 143, 144 भादवि वि०वि०क्रि०नि० 1967 के धारा 38 (1) (2), 39(1) (2) थाना औधी
अपराध क्र० 01/2018 आर्म्स एक्ट धारा 25, वि०प०अधि० 1908 की धारा 3.
वि०वि०क्रि०नि० 1967 के धारा 20, 38(1) (2), 39(1) (2),
■ अपराध क्र० 17/2019 धारा 147, 148, 149, 307, 120 (बी) भादवि, आर्म्स एक्ट धारा 25, 27, नि०प० अधि० 1908 की धारा 4.5 वि०वि०क्रि०नि० 1967 के धारा 20, 38(1) (2), 39 (1) (2) अपराध क्र० 01/2020 धारा 147, 148, 149, 427, 506 (बी), 435 भादवि,
.
आर्म्स एक्ट धारा 25, 27 वि०वि०क्रि०नि० 1967 के धारा 20, 38 (1) (2),
39(1) (2)
उक्त कार्यवाही में थाना मदनवाड़ा से निरीक्षक देवेंद्र दरों, एएसआई गुनेश निषाद, आर0 1344 दीपक ठाकुर, आर0462 हेमत उर्वशा, आर० 1366 ललित कुंजाम तथा डीआरजी से एएसआई नरसिंह जाडे, प्र०आर० 1317 साकेत पुढो, प्र०आर० 486 विजय साहू, आर० 368 सतीश ताम्रकार, आर0 1642 देव घावडे, आर0144 सुरेंद्र नेताम, आर०1200 सतु हिडको, सहा०आर० 11 अमर ठाकुर, सहा० आर० 37 अरुण सलामें एवं डीआरजी के जवानों की विशेष भूमिका रही। जिले में नक्सल उन्मूलन की कार्यवाही जारी रहेगी।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म