November 22, 2024
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को
  • 6:00 pm आरंग में भाजपा का दीपावली मिलन समारोह आज

रायपुर : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अमित साहू ने कांग्रेस के लोगों द्वारा सद्बुद्धि यज्ञ करने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस यज्ञ हवन का प्रसाद वे लोग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी जरूर भेजें, इससे सद्बुद्धि मिलेगी।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता साहू ने कहा कि जिस बजरंग दल को प्रतिबंधित और ठीक कर देने की बातें कांग्रेसी कर रहे हैं, आज उन्हीं से प्रेरणा लेकर वे सद्बुद्धि यज्ञ कर रहे हैं। यह अच्छी बात है। श्री साहू ने कहा कि जो सनातन धर्म की रक्षा की बात करते हैं, गौ सेवा और रक्षा का कार्य करते हैं, भगवा ध्वज को सीने से लगाते हैं, उन्हें प्रतिबंधित या ठीक कर देने की नहीं, अपितु उनसे लगातार प्रेरणा लेने की जरूरत है।  साहू ने कहा कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में बजरंग दल की तुलना पीएफआई से करके इस पर प्रतिबंध लगाने का जो वादा कर्नाटक की जनता से किया, वह उसकी निकृष्टतम राजनीतिक सोच और तुष्टिकरण के साजिशाना इरादे का परिचायक है और इसकी कीमत कांग्रेस को चुकानी ही पड़ेगी।  साहू ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल द्वारा बजरंग दल को ठीक करने की बात कहे जाने पर कहा कि चुनावी स्वार्थ में राम नाम की माला जपने वाले कालनेमियों को यह नहीं भूलना चाहिए कि बजरंगबली ने अंततः कालनेमि की क्या गति की थी?  साहू ने कहा कि कांग्रेस के हिंदू विरोधी चरित्र के नेतृत्वकर्ता मुख्यमंत्री बघेल अब अपने कुशासन, विफलताओं और वादाखिलाफी पर पर्दा डालकर प्रदेश को भ्रमित कर उकसाने वाली जिस भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह पद की गरिमा के अनुकूल कतई नहीं है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT