बजरंग दल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नहीं छत्तीसगढ़ को गाली दी है : सुशील आनंद शुक्ला
HNS24 NEWS May 3, 2023 0 COMMENTSरायपुर/ 03 मई 2023/ बजरंग दल के प्रदर्शन के दौरान उसके एक कार्यकर्ता द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दी गयी गाली की कांग्रेस ने कड़ी निंदा किया है।कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बजरंग दल द्वारा यह गाली सिर्फ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दी गयी गाली नहीं यह गाली पौने तीन करोड़ छत्तीसगढ़ियों को दी गयी है । भूपेश बघेल राज्य के मुख्य मंत्री हैं ।छत्तीसगढ़िया अस्मिता के प्रतीक है,वे छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा दे रहे है ।पिछले चार सालों में उन्होनें राज्य की संस्कृति खान पान तीज त्योहार परम्परा को विश्वस्तर पर पहचान दिलाने के लिए काम किया है ।भूपेश बघेल हर छत्तीसगढ़िया के मान सम्मान और अभिमान का केन्द्र है ।आरएसएस और भाजपा को यह बर्दास्त नही हो रहा कि पंद्रह साल तक जिस छत्तीसगढ़ी अस्मिता को उन्होंने दबा कर रखा था भूपेश बघेल उसे प्रतिष्ठित कर रहे इसी खीझ में आरएसएस के अनुषांगिक संगठन का कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के लिए अपशब्दों का प्रयोग कर रहा।यह छत्तीसगढ़ महतारी को अपमानित करने वाला आचरण है आरएसएस भाजपा अपने इस कार्यकर्ता के आचरण के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश की जनता से माफी मांगे।
कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा बजरंग दल के कार्यकर्ता का यह आचरण आरएसएस के इस संगठन के चरित्र का आईना है ।इस संगठन को आरएसएस तथाकथित रूप से धर्म की रक्षा करने वाला संगठन होने का दम्भ भरती है। जिस संगठन के कार्यकर्ता इतने अभद्र और अशिष्ट तथा अभद्र हो उससे धर्म की रक्षा की उम्मीद नहीं की जा सकती।बजरंग दल के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे नौजवानों के अभिवावकों को भी मनन और चिंतन करना चाहिए कि आरएसएस उनके बच्चों में कैसे संस्कार डाल रहा।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल