November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

छत्तीसगढ़ : यातायात रायपुर दिनांक 2 मई 2019 राजधानी रायपुर की यातायात को सुगम सुरक्षित एवं निर्बाध संचालन किए जाने के उद्देश्य से उप पुलिस महा निरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर आरिफ शेख अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात एमआर मंडावी एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात  सतीश ठाकुर के साथ संयुक्त रूप से संध्या 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक राजधानी रायपुर के व्यस्ततम मार्गो एवं चौक चौराहों v.i.p. टर्निंग, महासमुंद बैरियर, पचपेड़ी नाका चौंक, सिद्धार्थ चौक, मालवीय रोड, जयस्तंभ चौक, तेलगानी नाका, फाफाडीह चौक, मरही माता चौक, शास्त्री चौक, एसआरपी चौक, अनुपम नगर चौक एवं खम्हारडी रोड का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया ! निरीक्षण के दौरान छोटी-छोटी खामियों को दूर कर सुगम यातायात बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए!

राजधानी रायपुर में नवनिर्मित लिंकिंग रोड, एक्सप्रेस वे तथा रिंग रोड नंबर 1 में ओवर ब्रिज निर्माण होने के बावजूद शहर के प्रमुख मार्गो में जाम की स्थिति निर्मित हो रही है! नए मार्ग निर्माण होने के बावजूद यातायात जाम की स्थिति निर्मित होने का कारण पता लगाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा शहर के व्यस्ततम क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया ! साथ ही बहुत जल्द सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम कर सुगम यातायात व्यवस्था बनाने हेतु सड़क सुरक्षा समिति के अंतर्गत विभिन्न विभागों की बैठक आयोजित करने निर्देशित किया गया!

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT