रायपुर– छ.ग. शासन द्वारा जुआ एवं सट्टा पर पूर्ण रूपेण अंकुश लगाने हेतु जुआ, सट्टा व ऑन लाईन सट्टा पर नवीन कानून/अधिनियम पारित कर समसत पुलिस अधीक्षक छ.ग. को जुआ सट्टा एवं ऑनलाईन सट्टा संचालित करने वालों पर नवीन कानूनी/अधिनियम के तहत् कार्यवाही कर इस पर पूर्णतः अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये हैं शासन के मंशानुसार रायपुर जिले में सट्टा एवं जुआ पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपतित्र अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एसीसीयू को निर्देशित किया गया हैं।
इसी तारतम्य में दिनॉक 22.04.2023 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई की थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत रावतपुरा कॉलोनी फेस 01 स्थित एक मकान के सामने दो व्यक्ति मोबाईल फोन से ऑनलाईन सट्टा संचालित कर रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी टिकरापारा को सूचना की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये स्थान जाकर व्यक्तियों को चिन्हांकित कर ऑनलाईन सट्टा संचालित करते दुर्गेश डाहरे एवं तिलक ताम्रकार निवासी रायपुर कोे गिरफ्तार कर उनके *कब्जे से नगदी रकम 2,000/- रूपये तथा सट्टा संचालन में प्रयुक्त 02 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 25,000/- रूपये जप्त* किया जाकर सटोरियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 185/23 धारा 4(क) जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 06 एवं 07 का अपराध पंजीबद्ध कर सटोरियों को जेल भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी-
01.दुर्गेश डाहरे पिता जीवन लाल डाहरे उम्र 30 साल निवासी रावतपुरा कॉलोनी फेस 01 थाना टिकरापारा रायपुर।
02.तिलक ताम्रकार पिता स्व. नंद कुमार ताम्रकार उम्र 27 साल निवासी टाईपिंग गली थाना पुरानी बस्ती रायपुर।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल