November 22, 2024
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को
  • 6:00 pm आरंग में भाजपा का दीपावली मिलन समारोह आज

महाराष्‍ट्र :  गढचिरौली में बुधवार को माओवादियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। अब इसके दूसरे ही दिन बिहार के गया में भी नक्‍सली उत्‍पात की खबर है। यहां नक्‍सलियों ने सड़क निर्माण में लगे 4 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
बता दें कि महाराष्‍ट्र दिवस के मौके पर नक्‍सलियों ने गढ़चिरौली में आईईडी ब्‍लास्‍ट कर पुलिस वाहन को उड़ा दिया था, जिसमें 15 जवान शहीद हो गए थे। वहीं 3 दर्जन वाहनों व मशीनों में भी आगजनी की थी।
मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार के गया जिले में बाराचट्टी क्षेत्र के भेक्‍ताडीह जयगिर में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था। यहां नक्‍स‍ली लंबे समय से विकास कार्यों में रोड़े अटकाते रहे हैं। इसी बीच बीती रात नक्‍सलियों ने सड़क निर्माण में लगे 4 वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
बताया जा रहा है कि नक्‍सलियों ने यहां खड़ी जेसीबी और ट्रैक्‍टर में आग लगा दी। प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार नक्‍सली करीब 30 की संख्‍या में यहा पहुंचे थे और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT