रमन शासन काल में बस्तर वासी डरते थे, हमारे काल में हमने शिक्षा की प्रकाश फैलाया , लोगों को अधिकार दिलाया : सीएम भूपेश बघेल
HNS24 NEWS April 15, 2023 0 COMMENTSरायपुर : बिलासपुर के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की पत्रकारों से कई मुद्दों पर चर्चा।मुख्यमंत्री बघेल का बयान कहा बिलासपुर में कार्यक्रम है जिसमें बंगला नववर्ष ले आयोजन में शामिल होने जा रहे है।
बस्तर को ब्रांड कहे जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के तंज पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार करते निशाना साधा है कहा रमन शासन काल में लोग डर हुए थे, फर्जी एनकाउंटर वहा हुए है,पर्यटक वहा जाने से डरते थे,वहा के आईडी ब्लास्ट की गूंज पूरे देश में सुनाई देती थी,आज हमने शिक्षा स्वस्थ से लोगो को वापस जोड़ा है,टेंट लगा के हजारों के संख्या में हमने राशन कार्ड बनया आधार कार्ड बनाया,आज गरीबों के लिए वहा राशन की व्यवस्था हुई है, बस्तर की आपनी पुरानी पहचान थी जो पुराना गौरव है उसे वापस दिलाने का काम किया है। बस्तर का दशहरा, प्रकृति सुंदरता सब विलुप्त हो गया था,हमने आदिवासियों के पुराने दौर को वापस आने का काम किया है,हमने उनके भाषा को संस्कृति को सहेजा है।पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा बस्तर में हुए सम्मेलन को तमाशा करार देने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान कहा कि वो कभी सम्मेलन करा नही पाए इसलिए उन्हें तमाशा लग रहा है, बंदूकों के नोक पर ढो ढो कर लोगो को लाया जाता था, बस्तर की 12 सीटें तो बची नही उनके पास,उपचुनाव और नगर पालिका पंचायत सब में हार गए,अब उनके पास कुछ रहा नही।
राहुल गांधी के बंगला खाली करने पर मुख्यमंत्री का बयान कहा इस देश में अदानी के खिलाफ कोई सवाल नहीं कर सकता अगर आप ने सवाल पूछा तो लोकसभा में माइक म्यूट हो जाएगा, भाषण दिया उसे विलोपित करा दिया, लोकसभा की सदस्यता गई, बंगला खाली करा दिया गया। आप बर्दाश्त नहीं कर पा रहे प्रजातंत्र में सवाल पूछे जाते है पर बीजेपी शासनकाल में सवाल पूछना अपराध है। तानाशाही में लोग उससे डरे, और डर को कायम रखने के लिए दबाया जाता है कुचला जाता है और मिटाया जाता है।
*डी लिस्टिंग को लेकर आदिवासियों द्वारा रैली निकालने पर मुख्यमंत्री ने कहा*यह प्रदर्शन दिल्ली में करें यहां क्यों रहे हैं यह केवल राजनीति ही करना चाहते हैं ये फैसला कौन करेगा भारत सरकार, तो उनके पास बोल छग में प्रदर्शन का कोई मतलब है क्या। बीजेपी आरएसएस, विहिप, ये सारे मिल कर लोगो को गुमराह कर रहे इसके पास कुछ और कम नही।
बीजेपी नेताओं को नोटिस जारी करने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कानून के तहत कार्यवाई की जा रही है, जो समाज की सौहाद्रता खराब करने की कोशिश करेंगे उस पर कार्रवाई होनी चाहिए।
*पुलवामा हमले को लेकर जम्मू कश्मीर के राज्य पूर्व राज्यपाल के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने * कहा भाजपा से सवाल किया गया है बीजेपी ने केंद्र और कश्मीर पर आरोप लगाया है, जवानों की शहादत का मामला है कोई राज्यपाल अगर आवाज उठा रहे तो उसपर जांच करनी चाहिए।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म