रायपुर : दिनांक 04.04.2023। अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू के नेतृत्व में आज विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा। जिसमें सैंकड़ों जोगी कांग्रेस शामिल होंगे। इसके पहले अजीत जोगी युवा मोर्चा के सैंकड़ों कार्यकर्ता सिविल लाईन स्थित जोगी निवास में एकत्रित होंगे फिर रैली की शक्ल में दोपहर 2 बजे जोगी निवास से मुख्यमंत्री निवास को घेरने के लिए निकलेंगे । जोगी युवा मोर्चा के द्वारा मुख्यमंत्री निवास का घेराव विभिन्न मांगों को लेकर किया जाएगा जिसमें प्रमुख रूप से भनपुरी रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ इंडस्ट्रीज जूट मिल को आकस्मिक से रूप से बंद करने के कारण लगभग 1400 मजदूरो का बकाया वेतन-भत्ते नहीं दिया गया और रोजगार छीन लिया गया जिनका परिवार आज दाने दाने को मोहताज है, अनियमित कर्मचारियों की नियमितिकरण करने की मांग, बुजुर्गों को 1500 सामाजिक सुरक्षा पेंशनरी की मांग आदि है। प्रदीप साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ को किसी भी हाल में चारागाह नहीं बनने देंगे।
छत्तीसगढ़ियों के शोषण के विरूद्ध सड़क से सदन तक आंदोलन करेंगे। भनपुरी के एक जुट मिल के मालिक ने गरीबों से रात दिन काम लिया और बिना वेतन भत्ते दिये ही उन्हें बेरोजगार बनाकर मिल को बंद कर गायब हो गया है आज वहां काम करने वाले लगभग 1400 छत्तीसगढ़िया भाई-बहन सड़क पर आ गए है और दाने-दाने को मोहताज है। कांग्रेस ने सरकार बनने के 10 दिन के अंदर अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था आज सरकार बने साढ़े चार साल हो गए लेकिन प्रदेश के लाखों अनियमित कर्मचारी सरकार का मुंह ताकते रह गए लेकिन सरकार ने आज तक उनका नियमितिकरण नहीं किया है1। इसी तरह कांग्रेस सरकार द्वारा सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के गरीबों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रतिमाह 1500 देने का वादा किया उनके साथ भी वादा खिलाफी किया। उन्होंने कहा कांग्रेस ने सभी वर्गों को छलने का काम किया है ऐसा कोई सगा नही जिसे कांग्रेस ने ठगा नहीं ।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म