November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

बीजापुर : जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 16/06/2023 को नक्सली मिलिशिया कमाण्डर तोया पोटाम एवं अन्य 8-10 माओवादियों की उपस्थिति की स्थानीय आसूचना पर पुसनार कैम्प से डीआरजी, थाना गंगालूर और केरिपु 85वी वाहिनी की संयुक्त टीम पुसनार, धुरवापारा की ओर निकली थी ।

अभियान के दौरान पुसनार धुरवापारा के पास 3 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर जंगल की ओर भागने लगे जो अपने हाथ में पिट्ठू एवं नायलोन को थैला पकड़े हुए थे । जिन्हे संयुक्त बल द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया । पूछताछ पर अपना नाम : *1. रमेश पूनेम ऊर्फ पंडा पिता सोमलू पूनेम उम्र 28 वर्ष निवासी धुरवापारा पुसनार 2. भीमा पूनेम ऊर्फ हुर्रा पिता डुमा पूनेम उम्र 21 वर्ष जाति मुरिया निवासी गोरगेपारा पुसनार थाना गंगालूर एवं 3. सुक्कु धुर्वा ऊर्फ दिलीप पिता बुधु उम्र 38 वर्ष जाति मुरिया निवासी धुरवापारा पुसनार* को होना बताये । पकड़े गये संदिग्धों के कब्जे से टिफिन बम, डेटोनेटर, जिलेटिन राड, सेफ्टी फ्यूज, इलेक्ट्रिक वायर, माओवादी साहित्य, शासन विरोधी पाम्पलेट बरामद किया गया । उक्त सभी व्यक्ति प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन गंगालूर एरिया कमेटी अंतर्गत ग्राम पुसनार कमेटी में दण्डकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन में सक्रिय होकर पुसनार मिलिशिया सदस्य के रूप में कार्य करना बताये ।

पकड़े गये मिलिशिया सदस्यों के विरूद्ध थाना गंगालूर में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं छ0ग0 विशेष जन सुरक्षा अधिनियम 2005 की सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है ।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT