ब्लाक स्तरीय राजीव युवा मितान क्लब के प्रशिक्षण शिविर को मंत्री डॉ. डहरिया ने किया सम्बोधित
HNS24 NEWS March 28, 2023 0 COMMENTSआरंग/ 28 मार्च 2023/ जनपद पंचायत आरंग एवं नगरपालिका परिषद् आरंग के द्वारा टाउन हॉल आरंग में संयुक्त रूप से ब्लाक स्तरीय राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारियों का प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन शिविर आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के नगरीय प्रशासन,विकास एंव श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया सम्मिलित हुए एवं प्रशिक्षण शिविर को सम्बोधित भी किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश की युवा शक्ति को संगठित करने, सामाजिक, सांस्कृतिक तथा खेल गतिविधियों एवं शासन की विभिन्न योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए भूपेश सरकार के द्वारा राजीव युवा मितान क्लब योजना प्रारम्भ की गई है। इस योजना के माध्यम से प्रत्येक क्लब को प्रतिवर्ष एक लाख रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने का प्रावधान किया गया है। जिसके माध्यम से राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारी व सदस्यों के द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में युवाओं के खेल प्रतिभा को निखारने एवं सामाजिक समरस्ता एवं भाईचारा बढ़ाने तथा छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति को उभारने का काम किया जायेगा। जिससे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन हो सके। इस अवसर पर मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने युवा मितान क्लब के सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दिये तथा अच्छा काम करने की नसीहत भी दिए। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जयंत नाहटा आई.ए.एस.(प्रशिक्षु),अतुल विश्वकर्मा एस.डी.एम. आरंग, विनोद साहू तहसीलदार आरंग, किरण कुमार कौशिक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आरंग, खिलेश्वर देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग, चन्द्रशेखर चन्द्राकर अध्यक्ष नपा. आरंग, भारती देवांगन अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी आरंग, समीर गोरी, रामधीन वर्मा, रंजित कोसरिया, नेहरू डांडे सरपंच नरदहा, संतोष साहू सरपंच, महेश साहू सरपंच, तिलक वर्मा, पोषण साहू सरपंच, राजेश्वरी साहू एल्डरमेन, गणेश बांधे एल्डरमेन, सादिक बैलिम, अब्दुल कादिर, मंजू चंद्राकार एवं राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल