महापौर एजाज ढेबर ने नगर पालिक निगम की सामान्य सभा में वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट प्रस्तुत कर बजट पर अभिभाषण दिया
HNS24 NEWS March 22, 2023 0 COMMENTSरायपुर : राजधानी शहर रायपुर के प्रथम नागरिक महापौर एजाज ढेबर ने आज नगर पालिक निगम रायपुर का वित्तीय वर्ष 2023-24 का वार्षिक बजट नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक में निगम सदन के समक्ष प्रस्तुत करने के पूर्व शहर के ग्रास मेमोरियल मैदान के समीप स्थित आदि शक्ति काली माता के मंदिर में जाकर उनकी पूजा अर्चना कर उनसे सभी नगर वासियों के जीवन में सुख समृद्धि, शांति, स्वास्थ्य प्रदान करने प्रार्थना की महापौर ने नगर निगम मुख्यालय महात्मा गाँधी सदन के भूतल पर स्थित प्रथम पूज्य देव भगवान गणेश की मूर्ति के समक्ष उनकी पूजा अर्चना की एवं उनसे जनहित में नगर विकास करने शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। महापौर ने भूतल पर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की ध्यानमग्न मूर्ति के समक्ष उन्हें सादर नमन किया । महापौर ने निगम सामान्य सभा की बैठक में पहुंचकर आसंदी पर नगर निगम सभापति श्री प्रमोद दुबे को नगर निगम वित्त विभाग के अध्यक्ष श्री समीर अख्तर के साथ नगर निगम के वार्षिक बजट 2023-24 की प्रथम प्रति प्रदत्त की ।
इसके पश्चात महापौर एजाज ढेबर ने नगर निगम बजट सामान्य सभा में बजट वित्तीय वर्ष 2023-24 पर अभिभाषण प्रस्तुत किया। महापौर ने नगर निगम के बजट में वित्तीय वर्ष 2023-24 में 74 लाख 68 हजार रू. के घाटे का अनुमानित बजट सामान्य सभा में प्रस्तुत किया। नगर निगम रायपुर की वार्षिक आय वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में 1499 करोड़ 6 लाख 86 हजार एवं कुल व्यय 1608 करोड़ 74 लाख 43 हजार अनुमानित है। इस प्रकार अंतिम शेष 74 लाख 68 हजार रू. का वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में घाटा अनुमानित है।