आरंग/07मार्च 2023/ कल प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा के पटल पर छत्तीसगढ़ सरकार का 1,21,500 करोड़ का बजट पेश किया, जिस पर आरंग विधायक व प्रदेश के नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉक्टर शिवकुमार डहरिया ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुवे कहा कि, राज्य सरकार का ये बजट प्रदेश के पौने तीन करोड़ जनता के सर्वांगीण विकास का बजट है। जिसमें सभी के हितों का ध्यान रखा गया है। मुख्य मंत्री भूपेश बघेल जी ने समाज के अंतिम व्यक्ति तक इस बजट के लाभ को पहुंचने का काम किया है। कांग्रेस सरकार का ये बजट शिक्षा, स्वास्थ्य से लेकर ग्रामीण व शहरी अधोसंरचना के साथ साथ पंचायत एवं ग्रामीण विकास, कृषि, खेल एवं युवा कल्याण, महिला एवं बाल विकास,अनुसूचित जाति जनजाति, खाद्य नागरिक आपूर्ति तथा तकनीकी व मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित करने वाला है । निश्चित रूप से आने वाले समय में प्रदेश व प्रदेश की जनता को इस बजट का सीधा लाभ देखने को मिलेगा। साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने इस बजट के माध्यम से छत्तीसगढ़िया लोक संस्कृति, तीज त्योहार, खेल परंपरा को आगे बढ़ाने एवं संजोने का काम किया है, अंतरराष्ट्रीय रामायण महोत्सव, राम वन गमन पथ, आदिवासी पर्व का आयोजन किया जाना छत्तीसगढ़ के लिए एक नया पहचान बनेगा। नौकरी पेशा अधिकारी कर्मचारी को पुरानी पेंशन योजना का लाभ के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन बहनें, मध्यान भोजन रसोईया, स्कूल स्वच्छता कर्मचारी, कोटवार, ग्राम पटेल, होमगार्ड जवान के मानदेय को बढ़ा कर इस बजट में उन्हें सम्मान देने का काम भूपेश सरकार ने किया है। यातायात, उद्योग, व्यापार, कृषि, सिंचाई के क्षेत्र में भी इस बजट में विशेष प्रावधान किया गया है जिसका लाभ आने वाले समय में प्रदेश की जनता को मिलेगा। शहरी क्षेत्र में औद्योगिक पार्क के स्थापना के साथ लघु एवं कुटीर उद्योग को प्रोत्साहन देने के लिए बजट में प्रावधान किया गया है जिससे शहरी क्षेत्र के हुनरमंद बेरोजगारों को रोजगार स्थापित करने का अवसर प्राप्त होंगे। कुल मिलाकर देखा जाए तो कांग्रेस सरकार का ये बजट पूरे प्रदेशवासियों के विकास का बजट है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल