रायपुर : कांग्रेस अधिवेशन : आज कांग्रेस के राष्ट्रीय महाअधिवेशन का समापन हुआ,समापन के पहले मंच को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा चार महीने कन्याकुमारी से श्रीनगर तक भारत जोड़ो यात्रा हमने की, हमारे साथ लाखों लोग चले थे, हर समय बारिश, गर्मी, बरफ में एक साथ हम लोग चले, बहुत कुछ सीखने को मिला.पंजाब में एक मैकेनिक आकर मिला, उसकी सालों का जो दर्द था, जैसे ही मैंने उसके हाथ पकड़ा, उनका दर्द महसूस किया.हर व्यक्ति से मुलाकात से उनके भावनाओं को महसूस करता,जब यात्रा शुरू की, काफी फिट हूं, 10-12 किलोमीटर चल लेता हूं, तो 25 किलोमीटर मेरे लिए कौन सी बड़ी बात है, ऐसा अभिमान था,लेकिन केरल तक पहुंचते पैर में काफी दर्द था,पहले 10 से 15 दिन में मेरा अहंकार, अभिमान सब गायब हो गया,भारत माता ने यह संदेश दिया कि अगर तुम कश्मीर से कन्याकुमारी तक 3700 किमी चलना है, तुम्हें सारे अभिमान छोड़कर चलना होगा.शुरुआती दौर में मैंने लोगों को अपनी बात कहता, लेकिन जब लोगों की सुनने लगा तो,आहिस्ते आहिस्ते मुझमें बदलाव आया,जब जम्मू कश्मीर पहुंचा तो एकदम शांत हो गया, मेरे पास आज तक अपना खुद का घर नहीं है,भारत का दर्शन करने, समझने निकला हूं, हजारों लाखों लोग चल रहें है, भीड़ है मेरी क्या जिम्मेदारी है.इस दौरान जितने लोग हमसे मिलने आयेंगे..अगले चार महीने तक यह हमारा घर है.लोग मेरे साथ राजनीति की बात नहीं कर रहें थे, युवाओं के दिल में क्या है मैं बता नहीं सकता, महिलाओं ने क्या कहा बता नहीं सकता.एक अनजान लड़की का हाथ पकड़ा, तो मुझे महसूस हुआ कि यह मेरी बहन प्रियंका का हाथ है.उनका पति उन्हें मार रहा था, वो पुलिस में न बताकर मुझे अपना हाल बता रही थी.ऐसे हाल एक नहीं लाखों महिलाओं की है।
हिंदुस्तान के सबसे ज्यादा आतंकवाद प्रभावित जिले में, जिधर देखो तिरंगा- तिरंगा उठाए लोग नजर आए.कश्मीरी युवाओं के हाथ में तिरंगा.वहां के कई लोगों ने कहा, ऐसा हमने जिंदगी में कभी नहीं देखा.पीएम मोदी जी ने संसद में कहा, मैंने भी तो लाल चौक पर तिरंगा फहराया था .मोदी जी को समझ नहीं आया , वे बीजेपी के 20 लोगों के साथ जाकर तिरंगा फहराये। हमने हजारों कश्मीरियों के दिल में तिरंगा उठाने और फहराने का जज़्बा जगाया। हजारों लोगों ने तिरंगा फहराया।भारत जोड़ों यात्रा ने इस भावना को पूरे देश में फैलाया है।ये काम राहुल गांधी ने नहीं, बल्कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं, नेताओं व आम लोगों ने देश में फैलाया है।
चीन मामले को लेकर केंद्र सरकार को तंज कसते हुए कहा,हमारे देश का मंत्री कहता है कि चीन की इकोनॉमी हमसे बड़ा है, तो हम उससे कैसे लड़ सकते है ! यानि ताकतवर के सामने सिर झुका दो.सावरकर की भावना अगर कोई आपसे ज्यादा ताकतवर तो उसके सामने सिर झुका दो. ये कौन सी देश भक्ति कि जो आपसे कमजोर है उससे लड़ो, और जो मजबूत है उसके सामने झुक जाओ।राहुल ने अडानी पर कसा तंज*, एक फोटो में अडानी के प्लेन पर मोदी जी टिक का बैठे है…मैंने पूछा यह रिश्ता क्या कहलाता है,जो अडानी जी पर आक्रमण करता है, वो सबसे बड़ा देश द्रोही है।
सवाल है की क्या है इस अदानी में, जो बीजेपी और आरएसएस इसकी रक्षा कर रही है।अडानी जी और मोदी जी एक है और देश का पूरा का पूरा धन एक व्यक्ति के हाथ में जा रहा है।पोर्ट, एयरपोर्ट, रेल, सेल, कोल्ड स्टोरेज सब एक व्यक्ति के पास कैसे जा रहा है।
कांग्रेस पार्टी तपस्वियों की पार्टी है। मैंने चार महीने तपस्या की कैसे पार्टी में जान आई। यह तपस्या जारी रहना चाहिए.उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से कहा, सभी सीनियर नेता मिलकर तपस्या का प्रोग्राम बनाइए.उस प्रोग्राम को हम चलाएंगे.तपस्या करेंगे। राहुल गांधी ने कहा अडानी मोदी एक है,उनका रिश्ता क्या है,जब तक इसका जवाब नहीं मिल जाता तब तक हम सवाल पूछते रहेंगे और एक हजार पूछेंगे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म