तीन दिन से किसान की विद्युत मोटर नही लौटा रहा थे, विद्युत वितरण केन्द्र पहुँचे कांग्रेस नेता जोकचन्द्र सुपरवाइजर से बोले तुम जैस लोगों की वजह से पनप रहा है नक्सलवाद, आधे घंटे बहस के बाद वापस करना पड़ी किसान की मोटर
HNS24 NEWS February 4, 2022 0 COMMENTSपिपलिया स्टेशन (जेपी तेलकार)। तीन दिन से परेशान किसान की विद्युत मोटर दिलाने प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्यामलाल जोकचन्द्र खुद गुरुवार को स्थानीय विद्युत वितरण केन्द्र पहुँच गए और अधिकारी को खूब खरी सुनाई, उन्होंने अधिकारी को यहां तक कहा कि आप जैसे लोगों की वजह से नक्सलवाद पैदा हो रहा है। किसान फसल को पानी पीला रहा था, कोई अफीम डोडाचूरा नही बेच रहा जो आपको मुखबिर लगाकर किसान की मोटर जब्त करना पड़े। करीब आधे घंटे तक बहस के बाद आखिरकार किसान को मोटर वापस देना पड़ी।
*यह था मामला:-*
जानकारी के अनुसार तीन दिन पूर्व सोमवार को विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी गांव लूनाहेड़ा पहुँचे, जहां किसान धुलसिंह राजपूत ने खेत की सिंचाई के लिए तालाब के पास विद्युत मोटर को रखा था, जिसे चालू करना था, उससे पहले ही टीम ने जब्त कर विद्युत वितरण केन्द्र पहुँचा दी। किसान तीन दिन से विद्युत कार्यालय जाकर गुहार लगा रहा था, लेकिन उसे मोटर नही दी जा रही थी और कहा जा रहा था कि किसी भी नेता से फोन लगवा लो, मोटर वापस नही होगी।
*नही मिल रहा थ वाल्टेज :-*
लूनाहेड़ा के किसान धुलसिंह राजपूत ने बताया उनके एक बीघा खेत है, जिसमें स्थित कुए में भी भरपूर पानी है, फसल सिंचाई के लिए विद्युत कनेक्शन भी ले रखा है। जिसका बिल भी हर महिने जमा कर रहा हूँ। दो माह से दो फेज मिलने से विद्युत मोटर नही चल रही थी। वाल्टेज नही मिलने से मोटर जल रही थी। इस समस्या को लेकर लिखित में विद्युत वितरण केन्द्र पर शिकायत भी की थी। मैथी व गेंहू फसल सूखने लगी थी। इसलिए मोटर को तालाब के पास लगाई थी, जिसे चालू करना था, उससे पहले ही विद्युत वितरण कंपनी ने मोटर जब्त कर ली। किसान ने बताया कि वाल्टेज की समस्या दूर करने के बजाए विद्युत अधिकारी एक ओर अस्थाई कनेक्शन लेने के लिए दबाव बना रहे थे।
*तीन दिन से भटका रहे थे किसान को:-*
जानकारी के अनुसार सोमवार को किसान धुलसिंह राजपूत की विद्यत मोटर जब्त करने के बाद विद्युत कंपनी वाले 3 दिन से भटका रहे थे। किसान का कहना था कि उसके कनेक्शन भी है, बिल भी हर माह जमा कर रहा है, फिर भी मोटर क्यों जब्त की ? प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्यामलाल जोकचन्द्र सहित भाजपा-कांग्रेस नेताओं ने किसान को उसकी मोटर देने के लिए पिपलिया विद्युत वितरण कंपनी के सुपरवाइजर दीपक शर्मा को कहा लेकिन वे मोटर देने के लिए तैयार नही थे। किसान धुलसिंह का आरोप है कि विद्युत वितरण कंपनी सुपरवाइजर उनसे 5 हजार रुपए लेकर मोटर वापस देने की बात कह रहे थे।
*कांग्रेस नेता जोकचन्द्र ने हंगामा किया तो लौटाई मोटर:-*
तीन दिन से निवेदन के बाद भी विद्युत मोटर नही दी तो गुरुवार दोपहर 2 बजे किसान धूलसिंह को साथ लेकर कांग्रेस नेता जोकचन्द्र पिपलिया विद्युत वितरण केन्द्र पहुंचे और विद्युत कंपनी के अधिकारी दीपक शर्मा को खूब खरी सुनाई। जोकचन्द्र ने कहा कि कंपनी अधिकारी का कहना है कि मुखबिर की सूचना पर मोटर जब्त की है तो क्या किसान डोडाचूरा या अफीम बेच रहा है ? जो विद्युत कंपनी को मुखबिर पालना पड़ रहे है ? उन्होंने विद्युत कंपनी को अधिकारी को कहा कि आप जैसे लोगों की वजह से नक्सलवाद पैदा हो रहा है। अगर एसा ही चलता रहा है क्षेत्र के किसानों को नक्सली बनने पर मजबूर होना पड़ेगा। आधे घंटे तक बहस के बाद आखिरकार किसान को मोटर लौटाना पड़ी। इधर सुपरवाइजर दीपक शर्मा ने बताया किसान से लिखित में आवेदन लेने के बाद मोटर वापस दे दी है।
—
*सीताबहन का भोपाल में सम्मान*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। तुलसी मानस प्रतिष्ठान मप्र के तत्वावधान में भोपाल में आयोजित पुण्यश्लोक रामनुरागी पंडित रमाकान्त दुबे स्मृति समाज सेवा सम्मान 2021 के रामकथा प्रवक्ता सीता बहन (मारुतिधाम आश्रम, गुड़भेली बड़ी) को सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रतिष्ठान के कार्याध्यक्ष रघुनन्दन शर्मा, संयोजक राजेन्द्र शर्मा, सचिव कैलाश जोशी, श्रीमती क्रान्ति जोशी सैलाना एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।
—
*अज्ञात वाहन की टक्कर बाइक सवार की मौत*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। गांव मगराना में अज्ञात वाहन की टक्क्र से बाइक सवार की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गुरुवार को दोपहर 2.30 बजे करीब अज्ञात वाहन ने बाइक (एमपी 44 एमएच 4552) पर सवार अरनिया ढाणी (मनासा) निवासी देवीलाल (38) पिता मोहनलाल मेघवाल घायल हो गया, कुछ देर में मौके पर ही देवीलाल ने दम तोड़ दिया। शव को नाहरगढ़ अस्पताल भेजा गया, पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया। बताया गया देवीलाल पिपलिया जोधा में सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था जो वापस स्टीम्बर में बैठने के लिए अरनिया जटिया जा रहा था।
—
*मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर पंचकुण्डीय यज्ञ जारी*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। लूनाहेड़ा में भगवान श्री चारभुजानाथ मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर पंचकुण्डीय यज्ञ का आयोजन जारी है। इसमें प्रतापसिंह चैहान, अशोक कुमावत, कमलेश कुमावत, प्रदीप शर्मा, जगदीश धनगर, अनिल पाटीदार, मूलचद प्रजापत, राजमल पंडित, जसवन्तसिंह सिसोदिया, नागूसिंह सिसोदिया, पूरणदास बैरागी, बलवन्तसिंह सिसोदिया, राजेश कुमावत, जितेन्द्र कुमावत, हेमन्त कुमावत, दिनेश प्रजापत, राहुल पाटीदार, तरूण कुमावत, श्यामदास बैरागी, विष्णुदास बैरागी आदि ने पत्नियों के साथ यज्ञ मे आहुतिया दी। यज्ञ का संचालन शिवप्रसाद नागदा (शामगढ) कर रहे है।
—
*घर चलो, घर-घर चलो अभियान के तहत किया जनसम्पर्क*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। घर चलो, घर-घर चलो अभियान के तहत जिला कांग्रेस महामंत्री अशोक खिंची, महामंत्री दिनेश गुप्ता ने गांव काचरिया चन्द्रावत में जनसम्पर्क कर पेम्पलेट वितरित किए तथा भाजपा के 15 वर्ष व कांग्रेस के 15 महिने की सरकार के अन्तर बताए। कांग्रेस नेताओं ने ग्रामीणों ने चर्चा के बाद बताया ज्यादा राशि के बिल दिए जा रहे है, शासकीय विभागों में बिना लेन-देन के कार्य नही हो रहे। शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था रामभरोसे है, कोरोना बीमारी को लेकर जनता को प्रताड़ित किया जा रहा है, महंगाई के कारण आमजन का जीना दूभर हो गया है। बेरोजगार युवा दर-दर की ठोकरें खा रहा है, कांग्रेस जी एसी पार्टी है, जो आमजन के हित में कार्य करती है।
—
*जुआरी धराए*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। झारड़ा पुलिस ने जुआ खेलते हुए तीन आरोपियों को पकड़ा। मुखबिर की सूचना पर गोपालपुरा सोसायटी के पीछे ताशपत्ती से जुआ खेलते हुए दरबार पिता गब्बा कछावा, कारुलाल पिता रोडीलाल चोहान व करणसिंह पिता दुर्गा गोड को पकड़ा। इनके कब्जे से ताशपत्ती व नकदी जब्त हुई।
——
*5 लिटर कच्ची शराब पकड़ी*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। 5 लिटर कच्ची शराब के साथ युवक को पकड़ा। नारायणगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव तुरकिया में प्लास्टिक केन में 5 लिटर कच्ची शराब ले जाते भगतराम (35) पिता चुन्नीलाल गायरी को पकड़ा। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट में मामला दर्ज किया।
—
*मारपीट, दम्पत्ति सहित तीन पर केस दर्ज*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। कुए का स्टार्टर गुम होने की शंका में मारपीट पर पुलिस ने दम्पत्ति सहित तीन पर प्रकरण दर्ज किया। चोथखेड़ी निवासी राजाराम पिता रतनलाल धनगर ने नारायणगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि खेत का स्टार्टर गुम हो गया, पडोसी से पूछा तो प्रभुलाल गायरी, उसकी पत्नी शान्ताबाई व भाई वरदीचन्द गायरी ने गाली-गलौज की मारपीट की व पत्थरों से चोंट पहुँचाई तथा जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तीनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कियां
—-
*सट्टा अंक लिखते धराया*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पुलिस ने सट्टा अंक लिखते युवक को पकड़ा। मल्हारगढ़ पुलिस ने पहेड़ा नर्सरी के पास सट्टा अंक लिखते पहेड़ा मगरा निवासी हैदर अली (30) पिता इलियास अली पठान को पकड़ा। आरोपी के कब्जे से सट्टा उपकरण व नकदी जब्त हुई।
—-
*पिपलियामंडी भाव*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। कृषि उपज मंडी पिपलिया में गुरुवार को विभिन्न जिसों के भाव इस प्रकार रहे। गेंहू 1946 से 2039, चना 3899 से 4351, सोयाबीन 2001 से 6530, सरसों 5500 से 7028, अलसी 6000 से 7900, लहसुन 400 से 4500, मैथी 5300 से 5739 रुपए प्रति क्विंटल रहे।
—
*खेती का लाभ का धंधा बनाने के लिए औषधीय फसल खेती के लिए कर रहे जागरुक*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। जिले के उन्नत व उत्कृष्ठ किसान अवार्ड प्राप्त किसान बद्रीलाल धाकड़ (धमनार) कृषि के क्षेत्र में खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए ऐतिहासिक प्रयोग कर रहे हैं। धाकड़ परम्परागत खेती से हटकर औषधीय फसलों की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने का कार्य कर रहे है, ताकि किसान खेती से ज्यादा मुनाफा कमाए। इसके लिए लगातार किसानों को मार्गदर्शन कर रहे हैं। उन्नत किसानों के खेतों का भ्रमण करना, तकनीकी व वैज्ञानिक कृषि पर किसानों से चर्चा कर प्रोत्साहित कर रहे है। हाल ही में उन्नत किसान बद्रीलाल धाकड़ ने ग्राम में हायर सेकण्डरी के छात्र-छात्राओं की एग्रीकल्चर केरियर गाइडेन्स व खेत पाठशाला का आयोजन कर बच्चों को कृषि में विकास की अपार सम्भावनाआंे से अवगत कराया, बच्चों को किनोवा, कालमेघ, अकरकरा, सर्फगंधा, अश्वगंधा, कैमोमाइन, लहसुन जैसी औषधीय फसलों के प्लाट विजिट करवाए। इनकी खेती कैसे करे व कितनी लाभकारी हैं इसकी विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई। कृषि के उन्नत साधनों का प्रयोग, सरकार की अनुदान योजनाएं, कृषि उत्पादों से उद्योग व व्यापार कर कैसे लाभ कमाया जा सकता है इस पर भी विस्तार से बच्चों को जानकारियां दी। उन्नत किसान कमलेश बामता, नन्दकिशोर धाकड़ के खेत की भी विजिट की गई। कृषि विज्ञान केन्द्र मंदसौर के वरिष्ठ वैज्ञानिक जीएस चुण्डावत ने बच्चों को सरकार की योजनाओं व विकसित कृषि के बारे में जानकारी देते हुए बताया बच्चे आगे पढ़ाई पूरी करके खेती के माध्यम से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमनार प्राचार्य राजेश शर्मा, राजस्व अधिकारी ओमप्रकाश धाकड़, रामेश्वर पडियार, उन्नत कृषक मंगलदास बैरागी, जगदीश जी धाकड़, दशरथ माली, राहुल पाटीदार, अंगूरबाला राठौड़, कमलेश बामता, गोपाल मेन्टल, यशवंत पिपलोदी, कमलेश धाकड़, श्यामलाल माली, नंदकिशोर धाकड़ व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
—
*पिकअप में 7 गौवंश ले जाते एक धराया*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पिकअप में 7 गौवंश ले जाते हुए ड्राइवर को गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना पर मल्हारगढ़ पुलिस ने फोरलेन पर पिकअप (एमपी 14 जीसी 2293) को रोका, तलाशी के दौरान उसमें 7 गौवंश भरे होना पाए। परिवहन सम्बन्धी दस्तावेज नही होने पर इस मामले में चालक मल्हारगढ़ निवासी इरफान उर्फ छोटू (28) पिता उमर हयात को गिरफ्तार कर पिकअप जब्त कर गौवंश का पहेड़ा गौशाला भिजवाया। इस मामले में पुलिस ने वाहन मालिक जग्गाखेड़ी (मन्दसौर) अर्जुनदास पिता कैलाशदास बैरागी के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया।
—
*दो मामलों में 2 गिरफ्तार*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पुलिस ने दो मामलों में दो आरोपियों को पकड़ा। झारड़ा चोकी पुलिस ने कित्तुखेड़ी फन्टे पर गोपालपुरा निवासी राजमल पिता कृष्णा चोहान को 13 क्वार्टर अवैध शराब के साथ पकड़ा। इसी तरह नारायणगढ़ पुलिस ने ईमली फाटक चोराहे पर बागरी मोहल्ला निवासी अशोक (22) सीताराम बागरी को छुर्रे के साथ पकड़ा। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया।
—
*रेत भरकर जा रहा ट्रेक्टर-ट्राली जब्त*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। बिना रायल्टी के रेत भरकर ले जा रहे ट्रेक्टर-ट्राली को पुलिस ने जब्त किया। मुखबिर की सूचना पर अरनिया जटिया तालाब के पास बिना नम्बर का ट्रेक्टर-ट्राली रोका, जिसमें भरी रेत के परिवहन सम्बन्धी दस्तावेज नही होने पर पुलिस ने ड्राइवर अरनिया जटिया निवासी रमेश (48) भगवान जाटव के खिलाफ धारा 379, 414 सहित चोरी व खनिज अधिनियम धाराओं में प्रकरण दर्ज किया।
—
*दो पक्षों में विवाद, क्रास प्रकरण दर्ज*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। दो पक्षों में मारपीट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। पुरानी रंजिश को लेकर गांव सरवानिया में शादी में गए फोटोग्राफर दुर्गेशसिंह का गांव के ही रामसिंह व उसके पिता बालूसिंह से विवाद हो गया। दोनों के बीच मारपीट हुई। लोहे की राड व लकड़ी से एक दूसरे पर वार किया। नारायणगढ पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। इसी तरह नाहारगढ़ थाना क्षेत्र के कयामपुर निवासी शेख अब्दुल्ला व नदीम शकुर कुरेशी का अजयपुर (सुवासरा) सूरज व मुकेश पिता कन्हैयालाल माली के बीच कयामपुर में शराब दुकान के पास गुमटी के पीछे पेशाब करने के दौरान हुए विवाद के बाद मारपीट हुई। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ क्रास प्रकरण दर्ज किया।
—
*दुर्घटना का प्रकरण दर्ज*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। दुर्घटना के पुराने मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। पिपलिया चोपाटी पर पेट्रोल पम्प के पास सर्विस रोड़ पर 16 जनवरी को बाइक (एमपी 14 एमयू 9928) पर सवार बही पाश्र्वनाथ निवासी प्रेमचन्द पाटीदार को बाइक (एमपी 14 एनए 2670) पर सवार समरथ पिता रामचन्द्र पाटीदार ने तेज व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मार दी थी। दुर्घटना में प्रेमचन्द के साथ ही उसकी पत्नी व पुत्री भी घायल हो गए थे। शिकायत के बाद पुलिस ने विवेचना पश्चात मंगलवार को बाइक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
—
*करंट से हुई मौत के साक्ष्य छिपाए, प्रकरण दर्ज*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। करंट से हुई मौत के साक्ष्य छिपाने वाले के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। जानकारी के अनुसार नाहरगढ़ थानान्तर्गत गांव बोरखेड़ी चारण निवासी भगतसिंह पिता चेनसिंह की 26 जनवरी 2022 को पिपलिया – देवाखेड़ा मार्ग पर करंट लगने से मौत हो गई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया तो पता चला कि करंट से हुई मौत में साक्ष्य छिपाने की कौशिश की गई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
—
*सेवानिवृति पर आर्मीमेन पाटीदार का निकाला जुलूस*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। 17 वर्ष तक सेना में कार्यरत बही पाश्र्वनाथ निवासी आर्मीमेन ईश्वरलाल पाटीदार के सेवानिवृत होने पर पिपलिया टीलाखेड़ा मंदिर से ग्राम बही पाश्र्वनाथ डीजे, ढ़ोल-ढ़माको, आतिशबाजी के साथ जुलूस निकाला। जगह-जगह पुष्पमालाओं व साफा पहनाकर पाटीदार का स्वागत् किया। इस अवसर पर गोपाल पाटीदार, जितेन्द्र पाटीदार, प्रकाश पाटीदार, घनश्याम पाटीदार, सुधीर शर्मा, मनोज पाटीदार, दशरथ पटेल, शंकरलाल पटेल, कमल पाटीदार, दिनेश पाटीदार, मदनलाल पाटीदार, लक्ष्मीनारायण पाटीदार, अर्जुन पाटीदार, जुगनू पठान, ताज खां पठान, तेजप्रकाश जोशी सहित संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
—
*लाइनमेन बंशीलाल को सेवानिवृति पर दी बिदाई*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। बोतलगंज ग्रीड पर पदस्थ लाइनमेन बंशीलाल के सेवानिवृत होने पर बिदाई समारोह आयोजित किया, ढ़ोल-ढ़माकों के साथ जुलूस निकाला, जगह-जगह पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया। अतिथि विद्युत वितरण कंपनी कार्यपालन यंत्री विनोवा तिवारी, कनिष्ठ यंत्री मोहनलाल चोधरी, पूर्व सरपंच दिनेश कोठारी थे। सुरेश श्रीवास्तव, जावेद हुसेन, रामप्रसाद आर्य, घनश्याम कमलवा, श्यामलाल, भैयालाल मीणा, अभिषेक मोदी, चन्द्रपालसिंह, विनोद, दशरथ धनगर, शब्बीर, दीपक, भागीरथ, भगतराम, अनिल, जगपाल, दशरथ जाटव, अशोक, भंवरलाल धनगर आदि स्टाफ व ग्रामीणजन उपस्थित थे।
—
*भगवान को कराया ग्राम भ्रमण*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। लूनाहेड़ा ग्राम में पंचकुण्डीय यज्ञ की शुरुआत से पूर्व भगवान श्री चारभुजानाथ को नगर भ्रमण कराया। कलशयात्रा भी निकली, महिलाओं ने नृत्य किया। जगह-जगह ग्रामीणों ने यात्रा का स्वागत् किया।
—
*स्थापना दिवस पर हुए आयोजन, मेले को किया स्थगित*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। कनघट्टी मार्ग स्थित पावागढ़ माताजी मंदिर का 10 वां स्थापना दिवस पर कोरोना के चलते होने वाला मेला स्थगित किया। अन्य कार्यक्रम सम्पन्न हुए। इस अवसर पर जितेन्द्रसिंह पत्नी राजकुमारी चोहान ने माताजी का पूजन अभिषेक किया। हवन पुजारी चेतनकृष्ण शास्त्री ने सम्पन्न कराया। झालावाड़ के अरुण सक्सेना व माता महाकाली भक्त मण्डली ने संगीतमय भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया। आरती के बाद सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश तिवरी ने प्रसाद वितरण कराया। आभार संस्थापक कन्हैयालाल घाटिया ने माना।
—
*श्रीमती पटेल का निधन*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। राजस्व वसूली पटेल संघ प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष पटेल व गोविन्द पटेल की माताजी अम्बाबाई पति स्व. भंवलाल पटवारी का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया। अंतिमयात्रा में समाजजनों व गण्मान्य नागरिकों ने शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
—
*पांचवें दिन भी जारी अभिभाषकों की भूख हड़ताल, कांग्रेस नेता जोकचन्द्र ने दिया समर्थन*
पिपलिया स्टेशन (निप्र। अधिवक्ता संघ नारायणगढ़ की क्रमिक भूख हड़ताल सोमवार को पांचवें दिन भी जारी रही। इसमें अधिवक्तागण गजेन्द्रसिंह चुण्डावत, शिवलाल पाटीदार, विजयकुमार बसेर, एम सय्यद मन्सूरी, अजय राणावत भूख हड़ताल पर बैठे। अधिवक्ताओं की मांग का प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्यामलाल जोकचन्द्र ने भी समर्थन दिया व मन्दसौर कलेक्टर से चर्चा कर समस्या का निराकरण कराने की मांग की। जोकचन्द्र ने बताया नारायणगढ़ न्यायालय में डीजे कोर्ट आवश्यक है, छोटे-छोटे कामों के लिए लोगों को मन्दसौर जाना पड़ता है। सर्वाधिक प्रकरण नारायणगढ़ में विचाराधीन है, एसे में आम लोगों को समय पर न्याय नही मिल पा रहा है, जबकि सुप्रीम कोर्ट के सख्त निर्देश है कि त्वरित न्याय प्रक्रिया पूरी की जाए। सरकार बहाने बना रही है कि न्यायाधीश के रहने के लिए व्यवस्था नही है। तो 18 वर्ष से प्रदेश में काबिज भाजपा की सरकार क्या कर रही है ?
*यह है अभिभाषक संघ की मांग*:-
इधर अभिभाषक संघ नारायणगढ़ ने मांग की कि मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर से मांग है कि नारायणगढ़ में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट की पद स्थापना की जाए, नारायणगढ़ अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट हेतु बिल्डिंग व न्यायधीशगण के निवास हेतु बंगले के लिए राशि स्वीकृत की जाए। नारायणगढ़ में 17 जनवरी 2017 को केम्प कोर्ट के रूप में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट का संचालन 04 दिसम्बर 2017 तक जारी रही। उसके बाद बिना किसी कारण कोर्ट को बंद कर दिया। जिसकी पुनः संचालन हेतु लगातार मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय से पत्र व्यवहार व व्यक्तिगत जाकर चर्चा की, किन्तु कोई सार्थक परिणाम नहीं मिला, इस कारण 27 जनवरी 2022 से 31 से जनवरी 2022 तक अनशन किया। इस अवसर पर अधिवक्तागण सुमतिलाल जैन, ओमप्रकाश गुप्ता, कन्हैयालाल पाटीदार, नाथूलाल यादव, गजेन्द्रसिंह चुन्डावत, बंशीलाल गुर्जर, शिवलाल पाटीदार, रमेशचन्द गेहलोत, राधेश्याम नागदा, रिन्कु गोतम, कैलाश चैधरी, अरविन्द पाटीदार, दिलीप यादव, बालमुकुन्द यादव, धीरज दशोरा, हरीश सालवी, विनोद गुर्जर, प्रवीण चोधरी, अखिलेश कौशिक, दिनेश नागदा, पुष्पेन्द्रसिंह चोहान, प्रदीप उपाध्याय, श्याम पाटीदार, सुनील साहू, कमलकुमार चोधरी, चांदमल राठौर, महेशकुमार डांगी, बनवारीलालजी शर्मा आदि उपस्थित थे।
—-
*20 लिटर कच्ची शराब जब्त, तीन गिरफ्तार*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पुलिस ने अलग-अलग मामलों में अवैध शराब सहित आरोपियों को गिरफ्तार किया। नारायणगढ़ पुलिस ने चन्दनखेड़ा फन्टा यात्री प्रतिक्षालय के पास प्लास्टिक केन में 5 लिटर शराब ले जाते हुए चन्दनखेड़ा निवासी प्रहलाद (40) पिता कारुलाल चैहान को पकड़ा, इसी तरह बादरी फन्टे के पास प्लास्टिक केन में 10 लिटर हाथ भट्टी कच्ची शराब के साथ प्रहलाद (35) पिता सुखलाल मोगिया को पकड़ा, इसके कब्जे से 10 लिटर हाथ भट्टी शराब बरामद हुई। तीनों को आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर गिरफ्तारी में लिया। मल्हारगढ़ पुलिस ने मनासा खुर्द पुलिया के पास मनासाखुर्द निवासी चान्दमल (26) पिता लालूराम बावरी को पकड़ा। इसके कब्जे से प्लास्टिक केन में 5 लिटर शराब बरामद हुई।
—-
*पुलिस ने पीछा किया तो बालूरेत भरे ट्रेलर को खाली कर भाग गया ड्रायवर*
पिपलिया स्टेशन (निप्र) मल्हारगढ़ पुलिस ने बालूरेत भरकर जा रहा ट्रेलर जब्त किया। मुखबिर से सूचना मिली कि कूचड़ोद से मल्हारगढ़ की ओर बिना रायल्टी के बालूरेत भरकर ट्रेलर (आरजे 09 जीसी 3515) आ रहा है, जिसकी रायल्टी व परिवहन सम्बन्धी दस्तावेज नही है। पुलिस ने नाकाबन्दी की तो चालक भाग निकला जिसका पुलिस ने पीछा किया। नारायणगढ़ मार्ग पर पेट्रोल पम्प के पास वह हाईड्रोलिक से बालूरेत खाली कर भाग निकला। जांच के दौरान पता चला कि ड्राइवर हरवार (जीरन) निवासी सचिदानन्द (30) पिता जवाहरसिंह जाट था जो मौके से भाग निकला। पुलिस ने बताया कि आरोपी यह रेत भीलवाड़ा बनास नदी से चोरी कर बिना रायल्टी के ला रहा था। पुलिस ने ड्रायवर के साथ ही ट्रेलर मालिक सियार पीपली (भीलवाड़ा) हाल मुकाम सोनियाना (चित्तोड़गढ़) निवासी गौतम पिता हरिशंकर शर्मा को भी प्रकरण में आरोपी बनाया है।
—-
*कुए में मिला शव*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। संजीत में बस स्टेण्ड कुए से शव मिला। जानकारी के अनुसार संजीत निवासी शम्भू पिता बगदीराम लोहार का शव मिला। सूचना पर पुलिस पहंुची, शव का पीएम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर मर्ग कायम किया। बताया गया युवक की दिमागी हालत कमजोर थी।
—
*भाजपा ने चलाया हस्ताक्षर अभियान*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इंडिया गेट पर नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की प्रतिमा स्थापित करने के निर्णय का स्वागत् करते हुए भाजपा ने धन्यवाद के लिए हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत मण्डल अध्यक्ष सामन्तसिंह शक्तावत ने शनिवार को पिपलिया गांधी चैराहे से की। भाजपा नेतागण मनोहरलाल जैन, दिलीप गोयल, अनिल पाठक, मनोहर माली, दीपक शर्मा, भारतसिंह सोनगरा, दिनेश पोरवाल, अभिषेक घाटिया, दीपक घाटिया, जीवनराम कुमावत, गोपाल महावर, अशोक गुर्जर, नरेन्द्र आर्य, वासुदेव गुर्जर, विक्रम पोरवाल, दिनेश चोधरी, जितेन्द्र धनगर आदि उपस्थित थे ।
—
*जुआ खेलते तीन को पकड़ा*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पुलिस ने जुआ खेलते हुए दो युवकों को पकड़ा। मुखबिर की सूचना पर प्रधान आरक्षक सुनील टेलर, आरक्षक देवेन्द्रसिंह, अनिल शर्मा ने बही फन्टा उत्सव होटल के पीछे जुआ खेलते हुए पिपलियापंथ निवासी कान्हा उर्फ कन्हैया (29) पिता मुकेश गुर्जर, संजय हिल्स कालोनी मन्दसौर निवासी नागेश (24) पिता बालमुकुन्द परमार बही निवासी जगदीश (45) पिता देवीलाल भांभी को पकड़ा। आरोपियों से नकदी व ताशपत्ती जब्त की।
—
*दो पक्षों में मारपीट, क्रास प्रकरण दर्ज*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। दो पक्षों में विवाद पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। लीलदा निवासी नरेन्द्रसिंह पिता हरिसिंह सिसोदिया ने नाहरगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि सुबह घर जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में विजयसिंह व उसके पिताजी फूलसिंह मिल और बोले झुँठी अफवाहें फैला रहा है, कहकर मारपीट शुरु कर दी। बीच-बचाव करने आए भाई व मां के साा भी मारपीट की। इसी तरह विजयसिंह पिता फूलसिंह सिसोदिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मैं घर के बाहर खड़ा था। इसी दोरान नरेन्द्रसिंह व दशरथसिंह आए और बोले कि मेरे बारे में झुँठी अफवाह फैला रहा है कहकर मारपीट शुरु कर दी व पत्थर से वार कर चोंट पहुंचाई। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ क्रास कायमी की।
—
*धार्मिक भावाओं को ठेस पहुँचाई, मामला दर्ज*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। पंकज जाट, बंशीलाल, विष्णु, मुकेश आदि ने नाहरगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि नीम चोक कयामपुर निवासी सेराज पिता निसार मुसलमान ने सेठिया न्यूज कयामपुर गु्रप में हिन्दू विरोधी आपत्तिजनक वीडियो डालकर भावनाओं को आहत व फिजा खराब करने का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 505 में प्रकरण दर्ज किया।
–
*बाइक पर पैर रखा तो पीटा, प्रकरण दर्ज*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। बाइक पैर रखकर खड़ा रहने पर युवक को पीटा, पुलिस ने मामला दर्ज किया। केलूखेड़ी निवासी कमलेश पिता धन्नालाल भांभी ने नाहरगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई वह कयामपुर शासकीय उचित मूल्य दुकान पर गेंहू लेने गया था, बाहर रखी बाइक पर पैर रखकर खड़ा था, इस दौरान छोटू पिता कारुलालाल माली आया गाली-गलौज की व लकड़ी से मेरे सिर पर वार किया, जिससे खून बहने लगा। पुलिस ने छोटू के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
—
*खेत से ट्रेक्टर निकालने की मना किया तो भाई ने भाई को पीटा*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। खेत में ट्रेक्टर निकालने की मना करने पर भाई ने भाई को पीटा, पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। पिपलिया थाने पर सोकड़ी निवासी नागेश्वर पिता भंवरलाल बावरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरा भाई दिनेश पिता भंवरलाल बावरी मेरे खेत में से ट्रेक्टर निकाल रहा था, मैंने खेत के पास रास्ते से टेªक्टर निकालने की कहा तो गाली-गलौज की व मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दिनेश के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
—
*परिवार शादी में गया, चोर घर का ताला तोड़ ले उड़े नकदी, जेवर*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। गांव सोनगरा में शादी में परिवार गया, चोर तीन कमरों का ताला तोड़कर सोन-चांदी के जेवर नकदी चोरी कर ले गए। सोगनरा निवासी बद्रीलाल पाटीदार ने नारायणगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि 27 जनवरी को रात्रि को मैं, मेरी पत्नी व माताजी भाई मदनलाल पाटीदार की लड़की की शादी में टकरावद गए थे। सुबह घर आए तो घर में चोरी का पता चला। चोरों ने तीन घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर व 35 हजार रुपए नकदी चोरी की। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया।
—
*गोलीकांड व एनडीपीएस एक्ट में फरार आरोपी धराया*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। एनडीपीएस एक्ट व गोलीकांड में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने पकड़ा। जानकार सूत्रों के अनुसार 2018 में एनडीपीएस एक्ट प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी उदलसिंह को साइबर सेल टीम ने पकड़कर नारायणगढ़ पुलिस के सुपुर्द किया। जानकारी के अनुसार गांव कामलिया में हुए गोलीकांड में भी आरोपी फरार था।
—
*203 रन से विजय रही पिपलिया टीम*
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। नारायणगढ़ क्रिकेट टूर्नामेंट की 75 वीं वर्षगांठ पर आयोजित 8 दिनी क्रिकेट स्पर्धा में पिपलियामंडी व नलखेड़ा टीम के बीच हुए मेच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 296 रन में बनाए। जिसमें कप्तान विनय नेकाड़ी ने 60 बाल पर 212 रन बनाए, इसमें 28 छक्के शामिल है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नलखेड़ा टीम 93 रन पर आलआउट हो गई। पिपलिया ने 203 रन से विजय हासिल की।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म