झीरम के लिए आयोग हमने बनाया लेकिन हाईकोर्ट से स्टे लेने वाले धरमलाल कौशिक है : सीएम भूपेश बघेल
HNS24 NEWS February 18, 2023 0 COMMENTSरायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विश्व हिंदू परिषद के पदयात्रा पर बयान दिया है कहा छत्तीसगढ़ में बीजेपी के सारे हथियार यहां निष्प्रभावी हो गए।बीजेपी का आखरी हथियार है धर्म , हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं तो केंद्र में सरकार है वहा जाकर धरना दे।सीएम ने सवाल उठाते हुए कहा नाटक नौटंकी करने की क्या जरूरत है। साधु संतों का हम बड़ा सम्मान करते हैं।भगवान राम ने 22 सौ किलोमीटर छत्तीसगढ़ में पदयात्रा की है।उसी की यात्रा कर ले तो एक नई परंपरा की शुरुआत हो जाएगी।बीजेपी को भावनात्मक शोषण बंद कर देना चाहिए।धर्म के नाम पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के पंजा छाप अधिकारी वाले बयान पर सीएम भुपेश बघेल ने किया पलटवार कहा-रमन बताये 15 साल अधिकारी किसके लिए काम किये, कितने अधिकारी भाजपा का काम किये,उन्होंने तो आरएसएस की शाखा में भी जाने की अनुमति दी थी। माइंड वाश करने में कोई कसर नही छोड़ी।
मुख्यमंत्री ने एक बार फिर से खड़ा नान घोटाले में सीएम मैडम कौन बताना चाहिए,अधिकारी कर्मचारी वही है 15 साल में ये राशन कार्ड नही बनवा पाए आज वो स्थिति नही है।रमन सिंह आंकड़े की बात कर रहे थे कि हमारी पार्टी की सुरक्षा हटा दी गई। आज भी भाजपा के नेताओ को बस्तर में ज्यादा सुरक्षा कांग्रेस नेताओ की तुलना में दी गई।मैं रमन सिंह को चुनौती दे रहा वो आंकड़े बता दे।
झीरम के लिए आयोग हमने बनाया लेकिन हाईकोर्ट से स्टे लेने वाले धरमलाल कौशिक है,लगातार जांच को प्रभावित करने का काम रमन सिंह कर रहे है।