मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरिया में किया ध्वजारोहण
HNS24 NEWS January 26, 2023 0 COMMENTSरायपुर, 26 जनवरी 2023/कोरिया जिले में राष्ट्रीय पर्व 74वां गणतंत्र दिवस गरिमामय एवं हर्षाल्लास के साथ मनाया गया। शासन के निर्देशानुसार इस बार विभागीय झांकियां और स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी मुख्य आयोजन में शामिल रहे।
शासकीय आदर्श रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, वाणिज्यिक कर (पंजीयन तथा मुद्रांक) मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने मुख्य अतिथि की आसंदी से ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इसके बाद उन्होंने तिरंगे के प्रतीक रंग बिरंगे गुब्बारे एवं श्वेत कपोत आकाश में छोड़े।
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि अग्रवाल ने 74वें गणतंत्र दिवस की जिले की समस्त जनता को हार्दिक बधाई दी। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जनता के नाम संदेश का वाचन किया।
कार्यक्रम में अग्रवाल ने शहीदों के परिजनों को शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
आकर्षक मार्च पास्ट एवं परेड, सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन
परेड कमाण्डर सूबेदार रमेश कुमार पुरेना को मोमेंटो प्रदान किया गया। सशस्त्र दल परेड सीनियर में प्रथम स्थान जिला पुलिस बल महिला, द्वितीय स्थान जिला नगर सेना एवं तीसरा स्थान शालेय दल परेड जूनियर में जूनियर दल को प्राप्त हुआ। पीटी में सामूहिक एरोबिक्स प्रदर्शन के लिए सेंट जोसेफ इंग्लिश मीडियम स्कूल को सामूहिक मोमेंटो दिया गया।
*सांस्कृतिक कार्यक्रम*
सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान जवाहर नवोदय विद्यालय, द्वितीय सर्वेश्वरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं तृतीय स्थान पर शासकीय कन्या शाला बैकुंठपुर रहा। समारोह में सेजेस बैकुंठपुर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पटना, एवं सेंट जेवियर्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वारा भी मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
*झांकी का प्रदर्शन*
झांकी में प्रथम स्थान जिला पंचायत कोरिया, द्वितीय वनमण्डल बैकुंठपुर एवं तृतीय स्थान पर समाज कल्याण विभाग रहे। इसके साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन, स्वास्थ्य विभाग, आदिवासी विकास, रेशम, मत्स्य विभाग एवं गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान की टीम द्वारा झांकी का प्रदर्शन किया गया।
जिले के प्रथम झुमका जल महोत्सव के पूर्व प्रशासन द्वारा आयोजित लोगो, मोमेंटो और पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को भी गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान पुरस्कृत किया गया। लोगो डिजाइन में तरुण कुमार, मोमेंटो डिजाइन में दीपाली गुप्ता और पेंटिंग में अरविंद नागवंशी, जेया फातिमा और स्वप्निल सिंह को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव, कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नम्रता जैन, अपर कलेक्टर रीता यादव अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद थे।