November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

रायपुर : ग्राम बाजार-नवागांव (ग्राम पंचायत बड़गांव-चारभाठा) डोंगरगांव विकासखंड जिला राजनांदगांव से नल जल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाते समय 65 रजत (चांदी) के सिक्के व अन्य पुरावशेष एक मटके से प्राप्त हुए हैं । प्राप्त सामग्री को डोंगरगांव थाने में जमा किया गया। डोंगरगांव के अनुविभागीय अधिकारी सुनील नायक द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर विवेक आचार्य संचालक पुरातत्त्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय रायपुर के निर्देशन में विभागीय दल जिसमें डॉ. प्रताप चन्द पारख उप-संचालक, डॉ. वृषोत्तम साहू उत्खनन सहायक एवं डॉ. राजीव मिंज तथा डोंगरगांव के अनुविभागीय अधिकारी द्वारा डोंगरगांव थाना प्रभारी बरेठ के पास जमा पुरावशेषों व प्राप्ति स्थल का निरीक्षण किया।

पुरावशेषों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय रायपुर में संग्रह हेतु अवाप्ति संबंधी कार्यवाही की जा रही है।

पुरावशेषों का विवरण:

1. चांदी के 65 सिक्के, जो लगभग १७००-१८०० ई. मुगलकालीन हैं।

2. मिश्रित धातु के 3 बाघनख नुमा अंगूठियां।

3. मिश्रित धातु के 2 कड़े।

प्राप्त चांदी के सिक्कों पर प्रथम दृष्टया मुगलकालीन शासक अहमद शाह बहादुर के काल में जारी हुए प्रतीत होते हैं, जो कटक टकसाल में बने हैं। सिक्कों में उत्कीर्ण लिपि अरबी-फारसी है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT