प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोईन के साथ आरोपी हरभजन सिंग गिरफ्तार
HNS24 NEWS January 17, 2023 0 COMMENTSरायपुर – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित करने के साथ ही इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं ए.सी.सी.यू. की टीम द्वारा कार्य योजना तैयार कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुुश लगाने हेतु अपने – अपने थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर अवैध नशीली पदार्थाे के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।
इसी क्रम में दिनांक 16.01.2023 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना आमानाका क्षेत्रांतर्गत हीरापुर स्थित वीर सावरकर नगर पास एक व्यक्ति मादक पदार्थ हेरोईन की तस्करी कर रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम डी.सी.पटेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक मयंक गुर्जर (भा.पु.से.) द्वारा थाना प्रभारी आमानाका निरीक्षक संतराम सोनी को सूचना की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। जिस पर थाना प्रभारी आमानाका के नेतृत्व में थाना आमानाका पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताए हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी करना प्रारंभ करते हुए व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम हरभजन सिंग निवासी हीरापुर आमानाका रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा हरभजन सिंग की तलाशी लेने पर उसके पास प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोईन रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपी हरभजन सिंग को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से *कुल 1.190 एम.जी प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोईन कीमती लगभग 12,000/- रूपये* जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 22/23 धारा 22(क) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार आरोपी – हरभजन सिंग पिता रतन सिंग उम्र 41 वर्ष निवासी वीर सावरकर नगर हीरापुर थाना कबीर नगर रायपुर।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल