November 21, 2024
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को
  • 6:00 pm आरंग में भाजपा का दीपावली मिलन समारोह आज

रायपुर : आज छ ग विधानसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हुई।प्रश्नकाल में पीएचई मंत्री रुद्र गुरु से सवाल किया गया।जल जीवन मिशन के टेंडर को लेकर सवाल उठाए,भाजपा विधायक कृष्णमूर्ति बांधी के सवाल पर सदन में हंगामा।टेंडर प्रक्रिया को लेकर विपक्ष ने सत्तापक्ष को घेरा,जल जीवन मिशन में केंद्र के फंड के बंदरबांट का लगा आरोप,बिलासपुर में 201 टेंडर का मामला उठा। 80 रिटेंडर और 15 टेंडर की समय सीमा बढ़ाना पड़ा था।अजय चंद्राकर, बृजमोहन अग्रवाल ने सदन की समिति से जांच की मांग की।सदन में रूद्र गुरु नहीं दे पाए जवाब,100 करोड़ के घपले का नारायण चंदेल ने लगाया आरोप।जल जीवन मिशन के टेंडर में गड़बड़ी का है मुद्दे।जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने किया वॉक आउट, नारे लगाते हुए विपक्षी सदस्य  बाहर हुए।सीमेंट फैक्ट्रियों के द्वारा ग्रीन बेल्ट की स्थापना को लेकर सवाल ,विधायक कुलदीप जुनेजा ने उठाया सवाल,न्यूवोको, अल्ट्राटेक ,न्यू विस्टा , अंबुजा, इमामी सीमेंट संयंत्रों द्वारा लगाया गया वृक्षों की मांगी जानकारी।

वन मंत्री ने सभी फैक्ट्रियों को आवंटित जगहों पर वृक्ष लगाने की दी जानकारी

आवंटित जमीन पर एक तिहाई से अधिक वृक्ष लगाए जाने कि सदन में मंत्रियों ने दी जानकारी। कुलदीप जुनेजा ने बताया वृक्ष नहीं लगाए गए हैं ज्यादातर जगह पर वृक्ष मर गए हैं।

*विधायकों की समिति से जांच कराने की कुलदीप जुनेजा ने की मांग*

विपक्ष ने भी दिया साथ कुलदीप जुनेजा का साथ,विधायकों की समिति से जांच की मांग को लेकर सदन में हंगामा।वन मंत्री ने बताया कि किसी प्रकार की शिकायत नहीं आई है।विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि विधायकों ने अभी शिकायत की है इसकी भौतिक सत्यापन कराएं।

विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश पर वन मंत्री ने विभागीय तौर पर भौतिक सत्यापन करने का  आश्वासन दिया।
जल जीवन मिशन को लेकर उठा सवाल, प्रश्नकाल में पी एच ई मंत्री से सवाल , जल जीवन मिशन को लेकर बालोद विधायक संगीता सिन्हा ने पीएचई मंत्री रुद्रपुर को घेरा,जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रशासनिक स्वीकृति पर जताई नाराजगी।मंत्री के जवाब से नहीं थी संतुष्ट संगीता सिन्हा।बालोद में हुआ था 1789 टेंडर पर विवाद , विपक्ष ने भी संगीता सिन्हा का दिया साथ। प्राशसनिक स्वीकृति में देरी पर सवाल।मंत्री ने कर्मचारियों की कमी को बताया वजह। संगीता सिन्हा ने कार्यवाही की मांग की

प्रश्नकाल के बाद उठा आरक्षण विधेयक को मंजूरी का मुद्दा

सत्ता पक्ष ने जताई आपत्ति

कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने आदिवासी आरक्षण को लेकर रखी बात,सदन में विपक्ष ने भी किया सरकार का विरोध। हंगामे और शोर शराबे की भी होती रही बहस , हंगामे की वजह से कार्यवाही त मिनट के लिए स्थगित।

प्रश्नकाल के बाद उठा आरक्षण विधेयक को मंजूरी का मुद्दा

सत्ता पक्ष ने जताई आपत्ति,

कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने आदिवासी आरक्षण को लेकर रखी बात,सदन में विपक्ष ने भी किया सरकार का विरोध,हंगामे और शोर शराबे की भी होती रही बहस,हंगामे की वजह से कार्यवाही त मिनट के लिए स्थगित

विधानसभा की कार्रवाई शुरू होने के बाद फिर उठा आरक्षण विधेयक में देरी का मुद्दा।

आरक्षण विधेयक में देरी के मसले पर पर हंगामा जारी, हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने दिया निर्देश,राजभवन और राज्यपाल के प्रति मर्यादा का हो पालन,राज्यपाल पर की गई टिप्पणी बर्दाश्त नहीं :- चरणदास महन्त

राज्यपाल पर कोई अशोभनीय बात सदन की मर्यादा के विपरीत

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT