November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर : भारतीय जनता पार्टी रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र रायगढ़ के कांग्रेस प्रत्याशी लालजीत राठिया के उस बयान पर हमलावर हो गई है जिसमें राठिया एक चुनावी भाषण में यह कह रहे हैं कि उनको (राठिया को) चुनाव जिता दो तो वह (राठिया) चुनाव जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फांसी पर चढ़ा सकते हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने कहा कि राठिया की यह बदजुबानी आपत्तिजनक है और उसे चुनाव आयोग के संज्ञान में लाया जाएगा। श्री उसेंडी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले व दूसरे चरण के मतदान के बाद छत्तीसगढ़ में भाजपा की निर्णायक बढ़त और अपनी तयशुदा हार देखकर कांग्रेस के नेता और प्रत्याशी बौखला रहे हैं और इस तरह के ऊलजलूल बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग इस तरह के बयान देकर जनादेश का अपमान कर रहे हैं। अभी दो चरणों के मतदान के बाद कांग्रेस नेताओं और विपक्ष का ईवीएम राग अलापना भी इसी खीझ का परिचायक है। कांग्रेस को लोकतांत्रिक मूल्यों में जरा भी विश्वास नहीं है। न तो उसे चुनाव आयोग पर भरोसा है, न सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की उपलब्धियों और कल्याणकारी कार्यक्रमों को नकारकर कांग्रेस नेता झूठ बोलते हुए देश भर में भ्रम फैलाने की राजनीति कर रहे हैं। कांग्रेस के लोग अपने विरोधियों के प्रति इस तरह की हिंसक भावनाओं का इजहार करके साबित कर रहे हैं कि इन चुनावों में अपनी तयशुदा हार से वे किस कदर बौखला गए हैं!
कांग्रेस की एक महिला सांसद ने केंद्रीय मंत्री साध्वी सुश्री उमा भारती से यह पूछकर कि वह (सुश्री भारती) गंगाजी में डूबकर कब जल समाधि ले रही हैं, कांग्रेस की हिंसक और सल्तनती-मानसिकता का परिचय दिया है। कांग्रेस सांसद छाया वर्मा ने यह पूछकर गंगा सफाई मामले में सच से मुंह चुराया है। जिस गंगा सफाई को पूरी दुनिया में सराहना अर्जित हुई, खुद कांग्रेस की महासचिव प्रियंका वाड्रा ने गंगा में नौका यात्रा करके आचमन किया, उस गंगा सफाई को स्वीकार करने के बजाय उस पर झूठ बोलना और साध्वी उमा भारती की जल-समाधि की कामना करना कांग्रेस की हिंसक अलोकतांत्रिक मानसिकता का परिचायक है। उसेंडी ने पूछा कि आखिर साधु-साध्वियों के मौत की कामना क्यूं कर रहे हैं? ऐसा कर कांग्रेस किसका हित साधना चाहती है। उसेंडी ने कहा कि भाषा पर नियंत्रण खोते कांग्रेसी अब देश के प्रधानमंत्री को फांसी पर चढ़ा देने की बातें करने लगे हैं। कांग्रेस के नेता अपनी सरकार की विफलताओं और कुशासन की कुंठा भाजपा नेताओं की मृत्यु की कामना करके जाहिर कर रहे हैं, जिसे लोकतंत्र में कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। श्री उसेंडी ने चुनाव आयोग से रायगढ़ के कांग्रेस प्रत्याशी लालजीत राठिया के खिलाफ तत्काल दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT