आंदोलनरत महिलाओं की मांगे पूरी करें प्रदेश सरकार : नारायण चंदेल
HNS24 NEWS December 3, 2022 0 COMMENTSरायपुर। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल पहुंचकर अनुकंपा नियुक्ति शिक्षाकर्मी कल्याण संघ, के बैनर में अनुकम्पा को लेकर आंदोलनरत महिलाओं के आंदोलन को समर्थन देने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अनुकंपा नियुक्ति शिक्षाकर्मी कल्याण संघ से कहा कि पिछले 40 दिनों से अनुकंपा नियुक्ति की मांग हमारी बहनों द्वारा किया जा रहा है जिसे प्रदेश की कांग्रेस सरकार उनकी मांगों को पूरा करने के बजाए उन्हें बेबस हालात में छोड़ दिया है।
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस ने अपने चुनावी जन घोषणा पत्र में यह कहा था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही सभी संविदा कर्मियों की नियमितीकरण करेंगे, लेकिन सत्ता में आने के बाद कांग्रेस ने अनुकंपा नियुक्ति देने में भी अपनी रुचि नहीं दिखाई है। चुनाव के वक्त कांग्रेस ने बड़ी-बड़ी होल्डिंग में यह नारा दिया था कि वक्त है बदलाव का, और प्रदेश की जनता को अपने झूठे वादों से भ्रमित कर दिया। जिसे आज प्रदेश की जनता भली-भांति समझ चुकी है।उन्होंने कहा कि ये वो महिलाएं हैं जिनके पति पंचायत स्तर के स्कूलों में पढ़ा रहे थे। किसी की हादसे में मौत हो गई तो किसी को बीमारी ने छीन लिया। अब इन महिलाओं का कहना है कि पति की जगह सरकारी नौकरी दी जाए। नेता प्रतिपक्ष श्री चंदेल ने कहा कि आप सभी की मांग जायज है जिसे हम जनवरी माह में होने वाले विधानसभा सत्र में पूरी मजबूती के साथ उठाएंगे और छत्तीसगढ़ सरकार से मांग करेंगे कि अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को तत्काल स्वीकार उन्हें पूरा करें।
इस दौरान भाजपा प्रदेश प्रवक्ता दीपक मस्के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल मौजूद रहे।