राजीव समोदा सिंचाई योजना के दूसरे चरण में नहर निर्माण कार्य का भूमिपूजन सम्पन्न
HNS24 NEWS November 28, 2022 0 COMMENTSरायपुर 28 नवम्बर 2022/रायपुर जिले के विकासखंड आरंग के अंतर्गत राजीव समोदा निसदा व्यपवर्तन योजना के दूसरे चरण के तहत मुख्य नहर के आर.डी क्रमांक 26.92 किलो मीटर से 31.33 किलो मीटर तक शेष नहर निर्माण कार्य जिसकी लागत करीब आठ करोड़ 31 लाख रूपए है। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया ने समोदा बैराज नहर निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि संसदीय सचिव जल संसाधन विभाग सुश्री शकुन्तला साहू थी। समोदा बैराज के अंतर्गत शेष नहर निर्माण का कार्य पूर्ण हो जाने पर क्षेत्रीय किसानों को अपने खेतों में सिंचाई की सुविधा बढ़ेगी इससे ग्राम अमसेना, केशला, धौराभाठा एवं मोहगांव सहित अन्य गांवों में नहरो से सिंचाई के लिए पानी मिलेगा।
नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ डहरिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में किसान हितैषी योजनाओं के तहत किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि समौदा बैराज नहर निर्माण कार्य बहुत जरूरी है था इसके वन जाने से किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त जल मिलेगा । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे मार्गदर्शन में प्रदेश में खेती किसानी और सिंचाई सुविधाओं के विस्तार के अनेकों कार्य किए जा रहे हैं । डॉ डहरिया ने अधिकारियों से कहा कि नहर निर्माण कार्य को जल्द पूरा करायें जिससे किसानो को फायदा हो ।
भूमिपूजन कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन, जिला पंचायत सदस्य दुर्गा राय और केसरी मोहन साहू मौजूद थे। इसी तरह से कार्यक्रम में कोमल साहू, संजय चेलक, खेदू डहरिया, शिवकुमार साहू, दशरू बंजारे, पुनीतराम साहू, राजेश्वरी डहरिया, कांति शत्रुहन कुर्रे एवं कुमार साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी सख्या में क्षेत्रीय नागरिक मौजूद थे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म