November 21, 2024
  • 5:43 pm IG ने किया सरकंडा TI को लाइन अटैच
  • 4:42 pm 31 थानों में आबकारी अधिनियम के 1638 प्रकरणों में नष्टीकरण
  • 4:22 pm प्रदेश भर में रीपा योजना का सूनापन,छाया सन्नाटा
  • 3:17 pm छत्तीसगढ़ में धान खरीदी: किसानों का जीवन बदल रहा
  • 2:44 pm मुख्यमंत्री ने सीआरपीएफ़ बस्तरिया बटालियन की जवान प्रमिका दुग्गा की माता जी से फोन पर की बात

रायपुर, 22 नवम्बर 2022/ मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल भेंट मुलाकात के क्रम में आज राजनंदगांव विधानसभा के ग्राम सुकुल दैहान पहुंचे । मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने दोपहर का भोजन किसान  लिल्लू दास खरे के घर में किया। घर पहुंचने पर  लिल्लू दास और उनके परिवारवालों ने उत्साह एवं आत्मीय भाव से मुख्यमंत्री का स्वागत पारंपरिक तरीके के साथ किया । मुख्यमंत्री को कांसे की थाली में पारंपरिक छत्तीसगढ़ी भोजन परोसा गया भोजन में लाखड़ी भाजी, चना भाजी, जीरा फूल चटनी, मूंनगा दाल ,बैगन टमाटर , चीला , दूध फरा, भजिया कढ़ी, गुलगुला एवं अन्य पारंपरिक छत्तीसगढ़ी व्यंजन मुख्यमंत्री ने सादगी के साथ ग्रहण किया। सादगीपूर्वक भोजन ग्रहण कर मुख्यमंत्री ने लिल्लू दास खरे के परिवार के सदस्यों का कुशलक्षेम पूछा एवं स्नेह के साथ भोजन कराने के लिए धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री के साथ खुज्जी विधायक  छन्नी साहू, डोंगरगांव विधायक  दलेश्वर साहू , महापौर  हेमा देशमुख एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने भोजन ग्रहण किया ।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT