November 21, 2024
  • 2:40 pm बिटकॉइन घोटाले में भूपेश और कांग्रेस नेता अपनी भूमिका पर जनता को जवाब दें : भाजपा
  • 11:07 pm देश की राजधानी दिल्ली में छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति की दिखी झलक
  • 10:18 pm बस्तर में बदल रहे हालात, नियद नेल्ला नार से अंदरूनी क्षेत्रों में हो रहा तेजी से विकास : अरुण साव
  • 9:54 pm मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने की स्वास्थ्य विभाग के योजनाओं की समीक्षा
  • 9:11 pm फर्जी डिग्री और फर्जी रजिस्ट्रेशन मामले में शिकायतकर्ता डॉ. राकेश गुप्ता का निलंबन नियम विरुद्ध : सुरेंद्र

रायपुर : चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को रात्रि गश्त को मुस्तैदी पूर्वक करने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में दिनांक 12-13.11.2022 की दरम्यानी रात्रि थाना कबीर नगर पुलिस की रात्रि गश्त टीम थाना क्षेत्र में गश्त कर रहीं थी, कि गश्त टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कबीर नगर क्षेत्रांतर्गत हीरापुर गणपत चैक स्थित एस.बी.आई. बैंक के ए.टी.एम. बूथ में कोई अज्ञात व्यक्ति प्रवेश कर ए.टी.एम. मशीन को तोड़फोड़ कर चोरी करने का प्रयास कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी कबीर नगर के नेतृत्व में थाना कबीर नगर पुलिस की रात्रि गश्त टीम द्वारा तत्काल उक्त स्थान पर जाकर देखने पर पाया गया कि उक्त ए.टी.एम. बूथ का शटर बंद था। पुलिस टीम द्वारा ए.टी.एम बूथ के शटर को उठाकर देखने पर पाया गया कि एक व्यक्ति ए.टी.एम. मशीन को चाकू से तोड़फोड़ कर रहा था। जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़कर पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम राकेश गौतम निवासी बालाघाट मध्य प्रदेश का होना बताया। राकेश गौतम को थाना लाकर ए.टी.एम. मशीन में तोड़फोड़ के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा ए.टी.एम. मशीन को तोड़कर नगदी रकम चोरी करने का प्रयास करना तथा स्वयं की पहचान छिपाने के उद्देश्य से ए.टी.एम. बूथ के अंदर लगे सी.सी.टी.व्ही कैमरे में तोड़फोड करना स्वीकार किया गया।

जिस पर आरोपी राकेश गौतम को गिरफ्तार कर *कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग चाकू जप्त* कर आरोपी के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 208/22 धारा 379, 427, 511 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

*गिरफ्तार आरोपी – राकेश गौतम पिता के. प्रसाद उम्र 23 साल निवासी ग्राम तारण्डी थाना बारासिवनी बालाघाट (म.प्र.) हाल पता सरोरा, उरला, रायपुर।*

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT