महासमुंद पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल(IPS) के निर्देशन में महासमुंद पुलिस की जुआड़ियों पर बड़ी कार्रवाई
HNS24 NEWS October 27, 2022 0 COMMENTSमहासमुंद : पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा दीपावली पर्व के मददेनजर जिलें के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को संदिग्ध गतिविधियों, अवैध शराब बिक्री एवं जुआ-सट्टा पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके तहत जिले के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु लगातार गस्त/पेट्रोंलिंग किया जा रहा था तथा मुखबीरों को सक्रिय कर निगाह रखी जा रही थी। दीपावली पर्व पर जिलें में जुआ खेलने/खिलने की सूचना पर जिले में थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा जुआरियों को धर-पकड़ की कार्यवाही की गई है- जिसमे थाना खल्लारी में कुल 06 प्रकरण पंजीबद्ध कर 23 व्यक्ति को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे एवं फड़ से नगदी रकम 12,260 रूपयें जप्त किया गया है। थाना बसना में कुल 01 प्रकरण पंजीबद्ध कर 06 व्यक्ति को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे एवं फड़ से नगदी रकम 10,800 रूपयें जप्त किया गया है। थाना कोमाखान में कुल 01 प्रकरण पंजीबद्ध कर 03 व्यक्ति को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे एवं फड़ से नगदी रकम 1,170 रूपयें जप्त किया गया है। थाना तुमगांव में कुल 01 प्रकरण पंजीबद्ध कर 04 व्यक्ति को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे एवं फड़ से नगदी रकम 1,590 रूपयें जप्त किया गया है। थाना पिथौरा में कुल 02 प्रकरण पंजीबद्ध कर 06 व्यक्ति को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे एवं फड़ से नगदी रकम 2,300 रूपयें जप्त किया गया है। थाना सरायपाली में कुल 01 प्रकरण पंजीबद्ध कर 03 व्यक्ति को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे एवं फड़ से नगदी रकम 2,600 रूपयें जप्त किया गया है। जिलें में दीपावली पर्व के दौरान कुल 12 प्रकरण धारा 13 जुआ एक्ट पंजीबद्ध कर कुल 45 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके फड़ एवं पास से कुल नगदी रकम 30,720 रूपयें एवं ताशपत्ती जप्त कर कार्यवाही की गई है। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी(पु) महासमुंद,बागबाहरा,पिथौरा,सरायपाली के निर्देशन में जिलें के समस्त थाना प्रभारीगण एवं पुलिस स्टॉप द्वारा की गई है।