November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

रायपुर : भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने विगत दिनों पूरे छत्तीसगढ़ में 8 नव जिला अध्यक्ष की नियुक्ति की जिसमे रायपुर शहर जिला अध्यक्ष नियुक्त किए गए भाजपा के नए जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल ने आज वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में विधिवत पूजन करके पदभार ग्रहण किया निवर्तमान जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुन्दरनी ने उन्हें पुष्पगुच्छ एवं मिठाई खिला कर अध्यक्ष पद का दायित्व हस्तांतरित किया ,भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में आयोजित पदभार ग्रहण समारोह के पूर्व नव जिला अध्यक्ष का पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया गाजे बाजे , फाटकों सहित मिठाई वितरण भी किया गया तत्पश्चात कार्यलय के हॉल में आयोजित पदभार समारोह में उपस्थित सभी वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओ के बीच नवनियुक्त जिला अध्यक्ष के बधाइयां प्रेषित की रायपुर सांसद सुनील सोनी , वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल , प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत सहित कई बड़े नेताओं ने जयन्ती भाई पटेल को पुष्पमाला पहना कर उन्हें बधाई दी जयन्ती भाई ने उपस्थित समस्त वरिष्ठ नेताओं ससम्मान माला पहना कर उनका आभार व्यक्त किया ।
कार्यालय में आयोजित पदभार ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी उपस्थित हुए मंचासीन निवर्तमान जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुन्दरनी सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया एवं कहा कि आप सभी का अपरिमित स्नेह और सहयोग मुझे एक जिला अध्यक्ष के रूप में प्राप्त हुआ अब हम सब मिलकर जयंती भाई के साथ उसी ऊर्जा एवं उत्साह के साथ कार्य करेंगे और संगठन की मजबूती के लिए प्रतिबद्ध होकर काम करेंगे,
सुनील सोनी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा में कार्य करते हुए कार्यकर्ता से लेकर सांसद तक का सफर देखा और एक ही बात सीखी की यह पार्टी नही परिवार है यहाँ पद एक दायित्व मात्र है जो आज जयन्ती भाई को दिया गया हम सभी इस दायित्व निर्वाहन में उनका पूर्ण सहयोग करेंगे , बृजमोहन अग्रवाल ने कहा नव दायित्व की शुभकामनाएं हम सभी जानते है आगामी वर्ष चुनावी वर्ष है ऐसे में इस दायित्व निर्वाहन हम सभी को साथ मिलकर करना है हम सभी जयन्ती पटेल के साथ पार्टी हित मे सड़क की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है उन्होंने कहा हम सभी के अंदर जब तक कार्यकर्ता जिंदा है तब तक पार्टी की मजबूती इसकी साख को कोई नही हिला सकता आज एक और जमीन से जुड़े कार्यकर्ता को यह जिम्मेदारी दी गई है और हम सभी को जयंती पटेल के बाजू बनकर कार्य करना है ।
राजेश मूणत ने कहा पार्टी द्वारा प्रदत्त पद लाभ नही अपितु संघर्ष का पर्याय है हम सभी ने इस संघर्ष को देखा ओए महसूस किया है आगे भी संघर्ष जारी रहेगा जब तक हम इस प्रदेश की दिशाहीन कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंककर प्रदेश में असल लोकतंत्र की स्थापना नही कर देते और मेरा मानना है कि रायपुर शहर जिले का एक एक कार्यकर्ता इस संघर्ष में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष जयंती पटेल के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है ।
कार्यक्रम में विशेष रूप से सांसद सुनील सोनी , विधायक बृजमोहन अग्रवाल , प्रवक्ता राजेश मूणत , संजय श्रीवास्तव , प्रदेश मंत्री किशोर महानंद , निवर्तमान जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी , सच्चिदानंद उपासने , नंदकुमार साहू , केदार गुप्ता ,अमित साहू सहित सैकड़ो की संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT