November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

छत्तीसगढ़ : राजधानी रायपुर में 14 अप्रैल 2019 रायपुर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे रविवार सुबह तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव में जैन समुदाय द्वारा आयोजित कार्यक्रम भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 2618 में शामिल हुए. इस दौरान अहिंसा मैराथन का भी आयोजन किया गया. मैराथन में भारी संख्या में जैन समाज के लोगों ने हिस्सा लिया. मरीन ड्राइव से शुरू हुई यह मैराथन दादा बाड़ी, एमजी रोड में संपन्न हुई।

प्रमोद दुबे का जनता से सघन जनसंपर्क अभियान लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में जारी है. सुबह से शुरू होकर देर रात तक चलने वाले जनसंपर्क अभियान में प्रमोद दुबे क्षेत्र के लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं जान रहे हैं एवं उनके निराकरण हेतु उन्हें आश्वास्त कर रहे हैं. रविवार को रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत करते हुए प्रमोद दुबे बोरियाखुर्द पहुंचे जहाँ लोगों ने उनका आत्मीय स्वागत किया. बोरियाखुर्द में पदयात्रा करते हुए नौरंग चौक में जनता को संबोधित किया. इसके बाद दतरेंगा, सेजबहार, डुंडा, देवपुरी, लालपुर, अमलीडीह, पुरैना, फुंडहर, धरमपुरा, टेमरी, माना कैंप और माना बस्ती तक पहुंचकर जनता से मुलाकात की और जीत का आशीर्वाद माँगा। रायपुर लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे दोपहर का भोजन ग्राम पंचायत सोनाडीह में भाई रामेश्वर ध्रुव के निवास पर किया, जो सरलता सहजता को दर्शाता है।

जनता से मिली प्रतिक्रियाओं पर प्रमोद दुबे का कहना है कि जब वे किसी क्षेत्र या गाँव में जाते हैं तो लोगों से उन्हें बेहद स्नेह मिलता है. लोगों को लगता है कि उनका दोस्त चुनाव लड़ रहा है, उनके गाँव का लड़का, उनके परिवार का सदस्य चुनाव लड़ रहा है, हम एक कार्यकर्ता बनकर काम कर रहे हैं. भाजपा पर तंज कसते हुए प्रमोद दुबे ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी अपना काम ही नहीं बता पा रहे हैं. भाजपा अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र बताती है जबकि वे पिछले संकल्प ही पूरा नहीं कर पाए और अब नए संकल्प कर रहे हैं प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ़ करते हुए प्रमोद दुबे ने कहा कि हम अपने काम के आंकलन पर बात करते हैं. प्रदेश सरकार ने अपने वादे पूरे किए हैं. गाँव देश के आधार हैं और गाँव में सड़क, नाली, पानी की उपलब्धता के साथ शिक्षा और रोज़गार की दिशा में काम करके हम देश के आधार को मजबूत करना चाहते हैं.

जनसंपर्क अभियान के दौरान रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारायण शर्मा, पंकज शर्मा, पप्पू बंजारे, संतोषी बंजारे, रामाधर साहू, संध्या चंद्राकर, चंद्रहास निर्मलकर, राहुल त्रिपाठी, बाकर अब्बास, डॉ.टी आर सिन्हा, संजू यादव, पल कुमार साहू, सीतराम ध्रुव, दीपक ध्रुव, सम्मुक जांगड़े,संजय यादव, मुकेश साहू, चोवा राम साहू, रोहित साहू, गोविन्द साहू, देवदास कुर्रे, चित्रसेन साहू, चैनलाल साहू, सुख नंदन भारती छोटा विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे l
रायपुर लोकसभा प्रत्याशी प्रमोद दुबे 15 अप्रेल को उत्तर विधानसभा के विभिन्न वार्डो में सुबह से जनसम्पर्क करेंगे।वीधायक कुलदीप सिंह जुनेजा एवं कांग्रेस कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT