छत्तीसगढ़ : राजधानी रायपुर शहर में 14 फरवरी सर्वांगीण विकास भारतीय जनता पार्टी की विकासपरक सोच का ही परिणाम है। गौरव पथ हो या इनडोर आउटडोर स्टेडियम, लगभग हर बड़े निर्माण कार्य भाजपा द्वारा किए गए हैं। आज रायपुर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए हजारों करोड़ रुपए केंद्र की मोदी सरकार द्वारा नगर निगम के माध्यम से खर्च किए जा रहे हैं। यह बात रायपुर के पूर्व महापौर एवं रायपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने जनसंपर्क के दौरान कहीं। उन्होंने आज रायपुर ग्रामीण विधानसभा के राजेंद्र प्रसाद वार्ड, अमलीडीह, प्रियदर्शिनी सोसायटी, न्यू राजेंद्र नगर, अमलीडीह बस्ती, रानी दुर्गावती वार्ड, महावीर नगर बीएसयूपी सड्डू बस्ती, विशाल नगर, महर्षि वाल्मीकि वार्ड, लाभांडी के झंडा चौक, चंडी नगर, विजय नगर, बीएसयूपी कचना, अशोका रतन, दलदल सिवनी, सड्डू ,यतियतनलाल वार्ड,बंजारी नगर में जनसंपर्क किया।
इस दौरान उन्होंने अपने संक्षिप्त संबोधनों में कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा ही दूरगामी सोच को लेकर चला है। जन भावनाओं के मुताबिक विकास के कामों को आगे बढ़ाया है ।रायपुर शहर आने वाले 50 सालों तक प्यासा नहीं रहेगा इसकी भी कार्य योजना मेरे महापौर रहते हुए बनी। हमने 27 पानी की टंकियों का निर्माण का कार्य प्रारंभ कराया था। मेरा सौभाग्य रहा कि महापौर के रूप में रायपुर शहर के जनता की सेवा करने का अवसर मिला है।अब मैं पुनः आपके समक्ष लोकसभा प्रत्याशी के रूप में आपके सामने हूँ। आशा करता हूँ कि इस बार भी आपका आशीर्वाद मुझे मिलेगा और आप कमल फूल में अपना वोट देकर मुझे सांसद बनाते हुए मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने की राह प्रसस्त करेंगे।
इस अवसर पर बिरगांव महापौर अम्बिका यदु,
पूर्व विधायक नंदे साहू ,सुभाष तिवारी,अंजय शुक्ल, किशोर महानंद ,जयंती भाई पटेल ,जिला अध्यक्ष राजेश पांडेय,पंकज निर्मलकर ,लीलाधर चंद्रकार , सचिन मेघानी,बिंदु माहेश्वरी ,राजेश जैन,मुकेश पंजवानी ,विजय व्यास,तरल सोलंकी,अंकित गोयल ,स्वरूप तटीय, विपुन नायक आदि उपस्थित थे।