November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

रायपुर : अक्टूबर को विश्व स्तन कैंसर जागरुकता माह के रूप में जाना जाता है। स्तन कैंसर महिलाओं में होने वाला सबसे आम कैंसर है। लेकिन सही समय पर इसका पता चल जाए तो इसके इलाज के बेहतर विकल्प उपलब्ध होते है और मरीज के जीवन की गुणवत्ता भी बढ़ जाती है।

कई महिलाओं ने आज अपना अनुभव मीडिया से साझा किया है कि स्तन कैंसर से घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि सामना कर इलाज कराएं, NHMMI नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में सफल ईलाज है । हर महिला जो 45 उम्र के हैं उनको बीच बीच मे अपनी चेकप करवाने चाहिए। ब्रेस्ट कैंसर से डरना नहीं चाहिए। खुद को अपने शरीर में हो रहे परिवर्तन पर ध्यान देना चाहिए।

एनएच एमएमआई नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, रायपुर, विभिन्न गतिविधियों के साथ स्तन कैंसर के बारे में सक्रिय रूप से जागरुकता फैलाता रहा है। इस वर्ष स्तन कैंसर जागरुकता माह पर, एनएच एमएमआई नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, रायपुर, ने समाज की महिलाओं के लिए आत्म-सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के द्वारा यह अस्पताल महिलाओं को आत्म सुरक्षा का दोहरा संदेश देना चाहता है, पहला यह है कि स्तन कैंसर जैसे अंदरुनी सेहत संबन्धित खतरे से सुरक्षा, और दूसरा बाहरी बुराई से सुरक्षा।

आत्म सुरक्षा कार्यक्रम में कैंसर सर्वाइवरज़ को भी सम्मानित किया गया, जहां एनएच एमएमआई नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, रायपुर की ऑन्कोलॉजी टीम द्वारा इलाज किए गए सर्वाइवर ने कैंसर से बचने और अपने जीवन की गुणवत्ता की प्रेरणादायक यात्रा का अनुभव साझा किया। यहा मोजूद सभी कैंसर सर्वाइवरज ने एक बात समान कही समय पर कैंसर का पता लगाने से लोगों की जान बचाई जा सकती है। कैंसर के किसी भी लक्षण को कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

इस कार्यक्रम में 100 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया जिसका पूरी कैंसर टीम के द्वारा समर्थन किया गया। एनएच एमएमआई नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, रायपुर की कैंसर टीम में डॉ मो रॉय (सीनियर कंसल्टेंट सर्जिकल ऑन्कोलॉजी), डॉ आशुतोष दास शर्मा (कंसल्टेंट राड़ीएशन ऑन्कोलॉजी), डॉ यशवंत कश्यप (कंसल्टेंट मेडिकल ऑन्कोलॉजी), डॉ राजेंद्र पटेल (कंसल्टेंट – राड़ीएशन ऑन्कोलॉजी), और डॉ यश चड्डा शामिल हैं। डॉ अक्षय खिलेधर (सीनियर मेडिकल सुपरिटेंडेंट एनएव एमएमआई नारायणा सुपरस्पैशलिटी हॉस्पिटल, रायपुर) ने कार्यक्रम में मोजूद सभी लोगों का हौसाला बढ़ाया।

डॉ. मौ रॉय (सीनियर कंसल्टेंट सर्जिकल ऑन्कोलॉजी) ने कहा, “हर महिला के लिए स्तन कैंसर के लक्षणों और रिस्क फैक्टर्स से अवगत होना सबसे महत्वपूर्ण है। कैंसर का सही समय पर पता लगाने के लिए महिलाओं को नियमित रूप से स्वयं स्तन की जांच करनी चाहिए।” डॉ. मी रॉय ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को स्तन की जांच करने का तरीका भी बताया।

तपनी घोष (फैसिलिटी डाइरेक्टर एनएच एमएमआई नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, रायपुर ने इस आयोजन के उद्देश्य के बारे में बताया, एनएच एमएमआई हमेशा कैंसर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन और समर्थन करता है। यह कार्यक्रम उसी में से एक पहल है। एनएच एमएमआई में प्रत्येक बुधवार को एक स्तन कैंसर क्लिनिक भी रहता है। इस क्लिनिक में स्तन कैंसर के सभी संदिग्धों के लिए निःशुल्क परामर्श और मैमोग्राफी जांच शामिल है।”

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT