November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर : दिनांक19/10/22, दिवाली  त्यौहार के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ व सुगम बनाने  आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है, जिससे आम नागरिकों को यातायात संबंधी किसी प्रकार की असुविधा व परेशानी न हो। इसी क्रम में रायपुर पुलिस व नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा मालवीय रोड़ में स्थित ऐसे दुकान के संचालक जिनके द्वारा सामानों को दुकान के बाहर रोड़ तक निकालकर लगाया गया था, जिससे यातायात बाधित हो रहा था। ऐसे दुकान संचालकों के दुकान के बाहर लगे सामानों को जप्त कर कार्यवाही किया गया तथा भविष्य में इस प्रकार न करने की समझाईश दी गई।

इसके साथ ही त्यौहारी सीजन व अपराधों की रोकथाम तथा सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों द्वारा अपने – अपने अनुभाग के थानों के थाना प्रभारियों सहित अन्य पुलिस बलों के साथ थाना क्षेत्रों में पैदल पेट्रोलिंग कर भीड़-भाड़ वाले स्थान, सार्वजनिक स्थान/सूनसान स्थान में जमवाड़ा लगाकर नशा करने वालों, गुटबाजी/अड्डेबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों, असमाजिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों की डिक्की, धारदार/बटनदार चाकू रखकर घुमने वालों सहित आम स्थानों पर शराब पीने, शराब पीने हेतु स्थान उपलब्ध कराने, सार्वजनिक मैदान, पार्क, चैक – चैराहों एवं सार्वजनिक स्थान पर चार पहिया वाहन के अंदर बैठकर शराब पीने वालों की लगातार चेकिंग जारी है, साथ ही होटल, लाॅज एवं ढ़ाबों की भी चेकिंग की जा रहीं है। पुलीस ने चेकिंग के दौरान संदिग्धों पर लगातार कार्यवाही की जा रहीं है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT