7-8- 9 – 10 अक्टूबर बीजेपी का धरना एवं प्रदर्शन – बृजमोहन अग्रवाल
HNS24 NEWS September 30, 2021 0 COMMENTSमहासमुंद/30 सितंबर/ भाजपा महासमुंद विधानसभा क्षेत्र की बैठक भाजपा कार्यालय महासमुंद में संपन्न हुई जिसमें पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल शामिल हुए।
विधानसभा स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा “प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना” के तहत कोरोना के पहली व दूसरी लहर में गरीबो को सहायता पहुचाने के लिए नवंबर 2021 तक प्रत्येक गरीब परिवार के प्रत्येक व्यक्ति के लिए 5 किलो अन्न केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार को भेजा जा रहा है। किंतु राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा हितग्राहियों को यह अन्न वितरित नहीं किया जा रहा है। गरीबों को मिलने वाली सारे अनाजों की खुलकर कालाबाजारी की जा रही है राशन दुकान में गरीब जनता अन्य के लिए भटक रही है और राज्य सरकार के निर्देश पर राशन दुकानदार गरीबों को केंद्र सरकार से मिलने वाले चावल वितरित नहीं कर रही है गरीबों को हितों में प्रदेश सरकार द्वारा जो डाका डाला जा रहा है उसके विरोध में भाजपा ने पूरे प्रदेश में चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया है। जिसके अंतर्गत 7-8 अक्टूबर को राशन दुकानों के सामने धरना एवं प्रदर्शन किया जाएगा और 9-10 अक्टूबर को विधानसभा स्तरीय धरना/प्रदर्शन किया जाएगा।
बृजमोहन अग्रवाल ने बैठक में शामिल महासमुंद विधानसभा के सभी प्रमुख निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाएं एवं सरकार को बाध्य करे कि राज्य सरकार गरीब हितग्राहियों को मोदी सरकार द्वारा भेजे गए प्रतिव्यक्ति 5 किलो अन्न का वितरण करें।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सांसद चुन्नीलाल साहू, पूर्व राज्य मंत्री पूनम चंद्राकर, पूर्व जिला अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह गोल्डी, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर, नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर, राकेश चंद्राकर, प्रलय थिटे, संदीप दीवान, निरंजना शर्मा, ललिता अग्रवाल, पवन वर्मा, पवन पटेल, सतपाल पाली, महेंद्र जैन, मीरा वर्मा, संदीप घोष, रिंकू चंद्राकर, सुधा साहू, कौशल्या बंसल, प्रशांत श्रीवास्तव, प्रकाश शर्मा, पप्पू पटेल श्याम साकरकर, माधव टकसाले, प्रेम चंद्राकर, धरम पटेल, ऋषभ बाफना, राजू सिन्हा सहित पार्टी के कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म