कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने बेलतरा क्षेत्र वासियों के साथ रावण दहन
HNS24 NEWS October 5, 2022 0 COMMENTSबिलासपुर : सरकांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने बेलतरा क्षेत्र के कई ग्रामों के साथ किया रावण दहन, बुराई कितना भी बलवान हो जीत सर्वदा अच्छाई की होती है, त्रिलोक श्रीवास,विजयादशमी का पावन त्यौहार बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पेनडरवा, अमतरा एवं ग्राम कछार में कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक श्रीवास राष्ट्रीय समन्वयक, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पि,व,विभाग एवं प्रभारी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी, बिहार ने रावण दहन किया, इस अवसर पर श्री त्रिलोक श्रीवास ने कहा कि असत्य या बुराई कितना भी सामर्थ्य वान हो जाए कितना भी बलवान हो जाए, परंतु अंत में जीत सर्वदा से अच्छाई की होती है ,सत्य की होती है, विजयादशमी के इस पावन अवसर पर हम अपने अंदर की बुराइयों को खत्म करने का भी संकल्प लें, इस अवसर पर श्री त्रिलोक श्रीवास के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंडित नवल किशोर शर्मा, पंडित महेश मिश्रा, श्री सीताराम श्रीवास, कौशल श्रीवास्तव राहुल गोरख चरण सिंह राज अनिल साहू गोविंदा साहू सरपंच उमेश श्रीवास राजकुमार धीवर ओमप्रकाश कश्यप सुनील धीवर अब्दुल खान बाबा खान पार्थ कुमार कार्तिक राम साहू मनरखन साहू रामाधार साहू लव राम साहू राजकुमार पटेल मुन्ना पटेल सुनील साहू यशवंत साहू प्रदीप पटेल रामकुमार पटेल छोटू साहू बहोरी केवट राजन पटेल चौकी लाल भाई रवि साहू भोला साहू हेमलाल साहू सुनील साहू दुर्गेश साहू मोनू केवट भंवरी केवट अमित साहू छुटकू साहू विमल कश्यप रामकुमार पटेल आनंद केवट यशवंत साहू गोविंदा साहू बालाराम पटेल छवि यादव बिल्लू यादव राजकुमार रामानंद क्लेश राजा दवा सहित हजारों लोग उपस्थित थे, इस अवसर पर कछार में युवा नेता श्री कौशल श्रीवास्तव एवं सहयोगियों के द्वारा श्री त्रिलोक श्रीवास एवं आमंत्रित अतिथियों का शॉल श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया, तथा ग्राम पेंड्ररवा के सरपंच उमेश श्रीवास के नेतृत्व में आतिशबाजी गाजे-बाजे के साथ ग्राम पहुंचने पर जबरदस्त स्वागत किया गया,
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म