रायपुर / भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड की नई परिवहन दर को लेकर छत्तीसगढ़ पेट्रोलियम टेंकर ऑनर एसोसिएशन ने एक बार फिर अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल शुरू कर दिया है। पखवाड़े भर पहले भी टेंकर ऑनर्स ऐसा कदम उठा चुके हैं। कईं दौर की बैठक के बाद भी नई परिवहन दर की विसंगति को दूर करने में कंपनी दिलचस्पी नदारद रहने से टेंकर ऑनर्स ने फिर से अपनी गाड़ियां खड़ी कर दी है।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कंपनी की नई निविदा में परिवहन की दर वर्तमान से 30 प्रतिशत कम कर दिए जाने से नुकसान होने की बात कही है। भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड ने जो नई परिवहन दर लागू किया है वह आगामी पांच वर्षों तक प्रभावी रहेगी। प्रचलित नियमों के तहत परिवहन दर को वर्तमान से अधिक तय किया जाना था। लेकिन कंपनी ने कम कर दिया है। इस विसंगति की ओर कंपनी और प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराए जाने के साथ साथ एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मौजूदगी में कईं दौर की बैठक अब तक बेनतीजा रही है।
उल्लेखनीय है कि रायपुर जिले के लखोली में भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड का प्रदेश में एकलौता डिपो है। इस डिपो से छत्तीसगढ़ पेट्रोलियम टेंकर ऑनर एसोसिएशन से जुड़े व्यवसायी कंपनी के लागू निविदा के अनुसार परिवहन दर पर पेट्रोल व डीजल का परिवहन करते हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद उपाध्याय के मुताबिक भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड ने आगामी पांच वर्षों के लिए नई निविदा में 12 केएल का 2.72 रुपए और 20 केएल का 2.55 रुपए परिवहन दर घोषित किया है। जबकि पिछले पांच साल के लिए 12 केएल 3.55 रुपए आरटीकेएम व 20 केएल 3.24 रुपए आरटीकेएम है। आगामी पांच वर्षों के लिए परिवहन दर में इजाफा किया जाना था। लेकिन ऐसा नहीं करते हुए 30 प्रतिशत कम कर दिया गया है। जबकि डीजल की कीमत में निरंतर वृद्धि होने से टेंकर ऑनर को अतिरिक्त खर्च वहन करना पड़ रहा है। इसके अलावा वाहनों के रख रखाव तथा चालक परिचालक के वेतन भत्ते भी निश्चित समयावधि में बढ़ते रहते हैं। ऐसे में भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड का परिवहन दर बढ़ाने के बजाय कम किया जाना गलत है। इसके विरोध में टेंकर ऑनर एसोसिएशन ने 3 अक्टूबर से परिवहन सेवा ठप्प करते हुए हड़ताल का निर्णय लिया है। एसोसिएशन के महासचिव हेमंत सोनी ने बताया कि पखवाड़े भर पहले दो दिन हड़ताल किया गया। तब भारत पेट्रोलियम के स्थानीय अधिकारियों ने रायपुर जिला प्रशासन के पहल पर आयोजित बैठक में भोपाल व मुंबई में पदस्थ भारत पेट्रोलियम के उच्च अधिकारियों से चर्चा कर परिवहन दर बढ़ाने का आश्वासन दिया था। लेकिन अब चर्चा करने पर कंपनी के अधिकारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों को गुमराह कर रहे हैं।