गुरूघासीदास प्लाजा स्थित गोदाम से एल.ई.डी. लाईट चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
HNS24 NEWS June 27, 2019 0 COMMENTSरायपुर : प्रार्थी सुरेश गुप्ता ने थाना आजाद चैक में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह चंगोराभाटा रायपुर का रहने वाला है तथा वह छत्तीसगढ बिजनेस कारर्पोरेशन का मैनेजर है। प्रार्थी का आॅफिस गोदाम गुरू घासीदास प्लाजा आमापारा रायपुर के चैथे माले मे स्थित है। इस गोदाम मे टी. सी. एल. कंपनी की एल. ई डी. लाईट का स्टाक रखा जाता है। दिनांक 22.06.19 दिन शनिवार की रात को प्रार्थी के गोदाम जो कि चैथे माले में है जिसमे ताला लगाया था दिनांक 24.06.19 को सुबह आकर देखा तो गोदाम का ताला टुटा हुआ था, गोदाम के ताला को तोडकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोदाम मे रखे एल ई डी लाईट को चोरी कर लिया गया है। आसपास देखने पर पांचवा माले मे लाईट का खाली कार्टून मिला गोदाम मे रखे स्टाक को मिलान करने पर एल ई डी फ्लैट पेनल लाईट 3 पीस 18 वाट वाली , डाउन लाईट 5 पीस 15 वाट वाली , डाउन लाईट 1 पीस 8 वाट वाली फ्लैट पैनल लाईट 8 वाट वाली 11 पीस, एंव अन्य लाईट कीमती 58750रूपये को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोदाम मंे घुसकर चोरी कर ले गया है, जिस पर थाना आजाद चैक में अपराध क्रमांक 201/19 धारा 454,380 भादवि. पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अति0 पुलिस अधीक्षक शहर महोदय द्वारा थाना प्रभारी आजाद चैक को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिस पर थाना प्रभारी आजाद चैक द्वारा विशेष टीम का गठन कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी प्रारंभ की गई। टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया जाकर प्रार्थी तथा आसपास के लोगों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ प्रारंभ करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर लगाये गये । घटनास्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. फूटेजों को खंगालने के साथ-साथ अज्ञात आरोपियों के संबंध में तकनीकी विश्लेषण भी किया गया। टीम द्वारा चोरी व नकबजनी के पुराने एवं हाल में ही जेल से रिहा हुए आरोपियोें के संबंध में तस्दीक कर इनकी गतिविधियों पर सतत् निगाह रखते हुए अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम को आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई जिसके आधार पर टीम द्वारा कुशालपुर निवासी तेजराम नगपुरे को पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा किसी भी प्रकार की घटना में अपनी संलिप्तता नहीं होना बताते हुए लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था परंतु टीम द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के आधार कड़ाई से पूछताछ करने पर अंततः तेजराम नगपुरे अपने झूठ के सामने टिक नहीं सका और उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया। आरोपी के निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरी की एल. ई. डी. फ्लैट पेनल लाईट 3 पीस 18 वाट वाली , डाउन लाईट 5 पीस 15 वाट वाली , डाउन लाईट 1 पीस 8 वाट वाली फ्लैट पैनल लाईट 8 वाट वाली 11 पीस, एंव अन्य लाईट कीमती 58750 रूपये जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रहीं है।
गिरफ्तार आरोपी- तेजराम नगपुरे पिता स्व. इंदरदास नगपुरे उम्र 38 साल कुशालपुर थाना पुरानी बस्ती रायपुर।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
- विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
- द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम