ओजोन परत संरक्षण दिवस के अवसर भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता 16 सितम्बर को
HNS24 NEWS September 9, 2022 0 COMMENTSरायपुर : ओजोन परत सुरक्षा के उद्देश्य से जागरूकता लाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा 16 सितम्बर अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस के अवसर पर स्कूल व कॉलेज स्तर के विद्यार्थियों के लिये भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता नवीन विश्राम गृह, सिविल लाइंस रायपुर में प्रातः 09:30 बजे से शुरू होगी। प्रतियोगिता मिडिल स्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल व महाविद्यालय स्तर पर आयोजित की जा रही है। भाषण प्रतियोगिता का विषय है Montreal Protocol@35 Global Cooperation Protecting Life on Earth अर्थात् मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल के 35 वर्ष पृथ्वी पर जीवन की सुरक्षा के लिये वैश्विक सहयोग भाषण प्रतियोगिता हिन्दी व अंग्रेजी दोनो माध्यमों में रखी गयी है। प्रत्येक प्रतिभागी को 05 मिनट का समय दिया जायेगा। इसी प्रकार पोस्टर प्रतियोगिता का विषय ओजोन परत की सुरक्षा, पृथ्वी की सुरक्षा, स्वयं की सुरक्षा प्रतियोगिता 01:30 घंटे की रहेगी, जिसमें प्रतिभागियों को ड्राईंग सीट मण्डल द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी। प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने पर रूपये दो हजार पांच सौ दूसरे स्थान के लिये रूपये दो हजार, तीसरे स्थान पर रूपये एक हजार और दो सांत्वना पुरस्कार रूपये पांच-पांच सौ दिये जायेंगे। विजेताओं को उसी दिन दोपहर ढाई बजे से आयोजित मुख्य कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जायेगा कार्यक्रम में डॉ रमया सुन्दर रमन, प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ 1 अर्थ एण्ड इन्वायरमेंटल साइंस, हेड सेन्टर फॉर साइंस एण्ड सोसाईटी इंडियन इन्सिटीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एण्ड रिसर्च, भोपाल मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगी।
मण्डल के सदस्य सचिव श्री आर.पी. तिवारी के अनुसार इन प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य ओजोन परत के संरक्षण के प्रति जागरूकता को बढ़ावा दिया जाना है। छात्र-छात्राओं में वायु मण्डल में ओजोन परत की सुरक्षा और संरक्षण के लिये विश्व स्तर पर एकजुट हो कर इसे पुर्नस्थापित किये जाने के महत्व को समझने के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक स्कूल व कॉलेज स्तर के विद्यार्थियों को स्कूल या कॉलेज का आई कार्ड अथवा प्राचार्य का प्रमाण-पत्र लाना आवश्यक होगा। प्रतिभागी निर्धारित स्थल नवीन विश्राम गृह, सिविल लाइंस रायपुर में प्रातः साढ़े नौ बजे पहुंच कर अपना पंजीयन कराना है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये मोबाईल नम्बर- 9827936887 एवं 8871545711 पर संपर्क किया जा सकता है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल