मंत्रियों, विधायकों का वेतन भत्ता बढ़ाने का विधेयक मंजूर राज्यपाल अनुसुइया उईके ने किया विधेयक पर हस्ताक्षर
HNS24 NEWS August 30, 2022 0 COMMENTSरायपुर : मंत्रियों, विधायकों का वेतन भत्ता बढ़ाने का विधेयक मंजूर,राज्यपाल अनुसुइया उईके ने किया विधेयक पर हस्ताक्षर।
राज्यपाल ने छत्तीसगढ़ जनजाति सलाहकार परिषद् में सदस्यों के मनोनयन संबंधी प्रस्ताव का किया अनुमोदन
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने छत्तीसगढ़ जनजाति सलाहकार परिषद् के सदस्यों को मनोनीत करने संबंधी प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है। अनुमोदन उपरांत छत्तीसगढ़ जनजाति सलाहकार परिषद् में सांसद बस्तर दीपक बैज, पूर्व विधायक बोधराम कंवर, सामाजिक कार्यकर्ता किरण उसेण्डी तथा सेवा निवृत्त आई.ए.एस. अधिकारी के.आर पिस्दा को सदस्य के रूप में शामिल किया गया हैं।
राज्यपाल सुश्री उइके ने छत्तीसगढ़ विधान मण्डल नेता प्रतिपक्ष (वेतन तथा भत्ता) (संशोधन) विधेयक, 2022 का अनुमोदन किया
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने छत्तीसगढ़ विधान मण्डल नेता प्रतिपक्ष (वेतन तथा भत्ता) अधिनियम, 1980 (क्र. 08 सन् 1980) को और संशोधित करने हेतु प्रस्तुत विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। संशोधन पश्चात् यह अधिनियम छत्तीसगढ़ विधान मण्डल नेता प्रतिपक्ष (वेतन तथा भत्ता) (संशोधन) अधिनियम 2022 कहलायेगा।
राज्यपाल सुश्री उइके ने छत्तीसगढ़ मंत्री (वेतन तथा भत्ता) (संशोधन) विधेयक 2022 का अनुमोदन किया
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने छत्तीसगढ़ मंत्री (वेतन तथा भत्ता) अधिनियम, 1972 (क्रमांक 25 सन् 1972) को और संशोधित करने हेतु प्रस्तुत विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। संशोधन पश्चात् यह अधिनियम छत्तीसगढ़ मंत्री (वेतन तथा भत्ता) (संशोधन) अधिनियम, 2022 कहलायेगा।
राज्यपाल सुश्री उइके ने छत्तीसगढ़ विधानसभा सदस्य वेतन, भत्ता तथा पेंशन (संशोधन) विधेयक, 2022 का अनुमोदन किया
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने छत्तीसगढ़ विधानसभा सदस्य वेतन, भत्ता तथा पेंशन अधिनियम, 1972 (क्र. 07 सन् 1973) को और संशोधित करने हेतु प्रस्तुत विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। संशोधन पश्चात् यह अधिनियम छत्तीसगढ़ विधानसभा सदस्य वेतन, भत्ता तथा पेंशन (संशोधन) अधिनियम, 2022 कहलायेगा।
राज्यपाल सुश्री उइके ने छत्तीसगढ़ अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष (वेतन तथा भत्ता) (संशोधन) विधेयक, 2022 का अनुमोदन किया
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने छत्तीसगढ़ अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष (वेतन तथा भत्ता) अधिनियम, 1972 (क्र. 27 सन् 1972) को और संशोधित करने हेतु प्रस्तुत विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। संशोधन पश्चात् यह अधिनियम छत्तीसगढ़ अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष (वेतन तथा भत्ता) (संशोधन) अधिनियम, 2022 कहलायेगा।
राज्यपाल ने हरितालिका तीज की दी शुभकामनाएं*
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने सौभाग्य का पर्व हरितालिका तीज के अवसर पर प्रदेश की माताओं, बहनों और बेटियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। सुश्री उइके ने सभी तीजहारिन माताओं और बहनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि यह पर्व छत्तीसगढ़ की समृद्धशाली संस्कृति का परिचायक है। ऐसे पर्व हमारी पुरातन संस्कृति को अक्षुण्ण बनाए रखते हैं। इस अवसर पर उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि इस व्रत को रखने वाली महिलाओं की कामना पूर्ण हो।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल