युवा कांग्रेस द्वारा राजधानी रायपुर में अनोखे तरीके से “मोदी की महंगाई झांकी” निकाली गई : आकाश शर्मा
HNS24 NEWS August 28, 2022 0 COMMENTSरायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज युवा कांग्रेस द्वारा अनोखा प्रदर्शन किया गया इस दौरान मोदी की महंगाई की झांकी निकाली गई इस झांकी में तमाम तरीके की वस्तुओं को प्रदर्शित करके उनके वर्तमान मूल्य और पिछले कुछ वर्षों में किस तरीके से मूल्य में वृद्धि हुई है उन कीमतों को लिखकर आज राजधानी रायपुर में प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी आकाश शर्मा के नेतृत्व में शहीद स्मारक भवन से लेकर घड़ी चौक होते हुए कोतवाली चौक में समाप्त किया गया इस कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों युवा कांग्रेस के साथी सड़क पर वस्तुओं का मूल्य पोस्टर पहनकर सड़क में नारेबाजी करते हुए युवा कांग्रेस के साथियों द्वारा इस महंगाई की झांकी को निकाला गया इस दौरान चौक चौराहों पर आम जनता और द्वारा इस झांकी की सराहना की गई और आम जनता भी इस झांकी के पदयात्रा में जुड़ते नजर आए।।
मोदी की महंगाई झांसी में तमाम वस्तुओं की प्रदर्शनी की गई जैसे कि पेट्रोल डीजल के पंप बनाए गए घर में खाने वाला तेल, नमक, गैस सिलेंडर, स्टेशनरी, चावल, आटा सभी प्रकार की चीजों को इस प्रदर्शनी में झांकी के रूप में निकाला गया साथ ही साथ नरेंद्र मोदी को प्रदर्शनी में जादू टोना करते हुए बाबा के रूप में उनका पोस्टर लगाया गया और महंगाई की डायन के रूप निर्मला सीतारमण और तमाम केंद्रीय मंत्रिमंडल को शामिल किया गया।।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी आकाश शर्मा ने कहा कि आज देश में महंगाई अपने चरम सीमा को पार कर चुकी है मध्यम वर्ग की परिवार आम आदमी एवं गरीब आज महंगाई की मार से जूझ रहा है इस महंगाई से सभी लोग परेशान हैं और आज हमने लोगों को जागरूक करने के लिए एक सांकेतिक रूप से झांकी का आयोजन किया जिसमें हमने तमाम प्रकार की चीजों को प्रदर्शित किया जो लगातार महंगी होती जा रही है इसको लेकर आज हमने पूरे रायपुर शहर में इस झांकी की प्रदर्शनी की और पैदल चलकर नरेंद्र मोदी महंगाई कम करो के नारे लगाते हुए हमने और सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा झांकी निकाली गई इस झांकी में घर में उपयोग में आने वाली चीजों को लेकर बच्चों के पेन कॉपी पुस्तक को लेकर आटा तेल पेट्रोल जो रोजमर्रा की चीज है महंगी हो गई है उसको लेकर आज हमने झांकी निकाला।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म