November 25, 2024
  • 11:31 pm मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
  • 5:22 pm  ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
  • 3:26 pm अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय
  • 3:14 pm मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात
  • 3:09 pm युवाओं में राष्ट्रप्रेम एवं अनुशासन की भावना को जागृत करता है एनसीसी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

रायपुर : 2000 रुपया पर आरबीआई के फैसले पर छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा 30 सितंबर तक 2000 के नोट जमा करने के लिए जनता के पास पर्याप्त 127 दिन का समय है ऐसे में जनता के लिए किसी प्रकार की असुविधा वाली कोई स्थिति नहीं है।

साव ने कहा यह फैसला उन लोगों के लिए दिक्कत भरा जरूर होगा जो अभी भी कैश के रूप में काला धन जमा करके रखते हैं और देश की अर्थव्यवस्था को खोकला करते हैं ,देश के विकास में बाधा बनते हैं ,यह नोट जब बैंकों में जमा करेंगे ,अगर वह अनअकाउंटेड है तो उन्हें उस पर टैक्स देना ही होगा आतंकवादी ,नक्सली या गलत उद्देश्य से पैसा जमा करने वालों के लिए यह फैसला परेशानी लेकर आएगा एवं जनता और देश के लिए यह फैसला लाभकारी साबित होगा। ऐसे फैसलों से जनता भ्रमित न हो यह जनता और देशहित में लिए गए फैसले है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT