पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ,पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने पीपीपी योजना से बनने वाले गोल्फ कोर्स की योजना बदलकर घोटाला किया : धनंजय सिंह
HNS24 NEWS April 7, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : रायपुर 07 अप्रैल नया रायपुर में गोल्फ कोर्स बनाने के लिए 800 करोड़ की जमीन को पानी के मोल बेचने के लिए कांग्रेस ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह एवं पूर्व मंत्री राजेश मूण़त ही जिम्मेदार है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा पीपीपी योजना से बनने वाली गोल्फ कोर्स की योजना को बदला नही जाता तो करोड़ों रुपया का राजस्व का नुकसान छत्तीसगढ़ को नही होता। भाजपा की रमन सिंह सरकार कमीशनखोरी में ही विश्वास करती थी। पीपीपी मॉडल से गोल्फ कोर्स बनाना था लेकिन तत्कालीन की भाजपा की सरकार ने भ्रष्टाचार कमीशनखोरी के लिये पूरी योजना में फेरबदल कर दिया। अपने चहेते को फायदा पहुंचाने सैकड़ों करोड़ की जमीन को पानी के मोल बेचा गया। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने 15 साल तक छत्तीसगढ़ के जल जंगल जमीन को बेचने का काम किया, विकास कार्यों के नाम से स्कूल सड़क पुल पुलिया सरकारी इमारत निर्माण में करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार कमीशनखोरी किया गया। सरकारी योजना का लाभ आम जनता को नहीं मिल पाया। कई योजनाओं का नाम बदलकर भ्रष्टाचार किया गया। पूर्व लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत ने तो अपनी सोशल मीडिया साइट पर वियतनाम के पूल का फोटो शेयर कर उसे रायगढ़ का और 1 जिले में बनी सड़क को दूसरे जिले का बताकर तस्वीर शेयर कर आम जनता को गुमराह कर करोड़ों पर का बंदरबांट किया। राजधानी की जनता की मांग को ठुकरा कर सिर्फ कमीशन खोरी के लिए स्काई वाक बनाया।