रायपुर, 24 अगस्त 2022/ बीते तीन साल में अनेक उपलब्धियाँ अपने नाम कर चुके छत्तीसगढ़ के हिस्से फिर एक बार बड़ी उपलब्धि आयी है। छत्तीसगढ़ में सौर ऊर्जा समेत नवीनीकरणीय ऊर्जा के लिए कार्य करने वाली नोडल एजेंसी क्रेडा (छत्तीसगढ़ स्टेट रिन्युएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी) को बेस्ट परफार्मिंग स्टेट नोडल एजेंसी के लिए लिए चुना गया है। इसके अलावा 31 मार्च 2022 तक की अवधि तक छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक सौर सिंचाई पम्प स्थापित करने के लिए अवार्ड के लिए चुना गया है। यह अवार्ड्स नवीनीकरणीय ऊर्जा श्रेणी 2021-22 के लिये दिए जा रहे हैं। यह दोनों ही अवार्ड एसोसिएशन ऑफ रिन्युएबल एनर्जी एजेंसीज ऑफ स्टेट्स (AREAS) की ओर से दिये जा रहे हैं। अवार्ड्स संस्था के 8वें स्थापना दिवस के अवसर पर आगामी 27 अगस्त को केरल के कोचीन (कोच्चि) में आयोजित अवार्ड सेरेमनी के दौरान दिए जाएँगे। इस मौक़े पर मुख्य अतिथि के रूप केन्द्रीय राज्य मंत्री नवीन और नवीनीकरणीय ऊर्जा एवं रसायन व उर्वरक विभाग भगवंत खुबा मौजूद रहेंगे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म