November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

रायपुर/14 अगस्त/ स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्स* मनाया जा रहा है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय  नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में इस महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान 13 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक देश के कोने-कोने में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ,  ऋषभदेव जैन मंदिर ट्रस्ट एवं दिव्य चातुर्मास समिति, रायपुर द्वारा आयोजित प्रवक्ता राष्ट्र संत  ललितप्रभ सागर जी व डॉ. मुनि  शांति प्रिय सागर  के ‘जीने की कला विशिष्टप्रवचन माला’ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और उन्होंने इस कार्यक्रम को सुनने वाले सभी श्रोताओं से आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का आह्वान किया। साथ ही पूर्व मंत्री ने समस्त श्रोतागणों को अपनी ओर से तिरंगे उपलब्ध कराएं। इस अवसर पर उन्होंने सभी से इसे लहराने व अपने अपने घरों पर फहराने का आग्रह करते हुए बूढ़ापारा स्टेडियम में पूरा माहौल तिरंगामय कर दिया।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल  ने कहा कि ये आध्यात्म को राष्ट्रवाद से जोड़कर हमने आजादी का अमृत महोत्सव मनाया है। उन्होंने यह भी कहा कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक देश भर में मनाया जा रहा आज़ादी का अमृत महोत्सव एक बेहतर अवसर है कि हम राष्ट्रध्वज अपने घरों में फहराकर देश प्रेम का अलख जगाए।

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि देश की आजादी की इस 75वीं वर्षगांठ पर प्रत्येक नागरिक के निवास, कार्यालय एवं उद्योग स्थानों पर सम्मानपूर्वक राष्ट्रीय ध्वज फहराए साथ ही औरों को भी प्रेरित कर उत्सव एवं देश भक्ति की भावना का वातावरण निर्मित करें।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT