रायपुर /10 अगस्त/ भाजपा विधायक एवं हर घर तिरंगा अभियान के प्रभारी बृजमोहन अग्रवाल ने बिलासपुर में बिलासपुर संभाग की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब कार्यकर्ताओं की अब जवाबदारी है कि हम सब कल से ही एक – एक घर में झंडा लगे यह अभियान चलाएं। अपने अभियान में हम सामाजिक संस्थाओं, व्यापारिक संस्थाओं, राजनैतिक संस्थाओं, क्लब, आवासीय सोसायटियों, कालोनियों, खेल संघों, स्कूल कालेजो के प्रबंधन व छात्रों को भी इस अभियान से जोड़ना है।
बृजमोहन अग्रवाल ने हर घर तिरंगा अभियान के बिलासपुर संभाग के जिला संयोजक, विधानसभा संयोजक व मंडल संयोजक को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव देश के लिए विचारों का अमृत, नए संकल्पों का अमृत, आत्मनिर्भरता का अमृत, नई ऊर्जा का अमृत का संचार करेगा। आजादी का यह 75 साल आजादी का अमृत महोत्सव वर्तमान पीढ़ी को अमृत की तरह प्राप्त हो, देश के युवाओं में देश के लिए जीने और कुछ करने की भावना जागृत हो इसके लिए हम सबको गांव-गांव गली-गली तिरंगा यात्रा निकालनी है, लोगो को प्रेरित करना है।
बिलासपुर, मुंगेली, गौरेला पेंड्र, मरवाही व जांजगीर-चाम्पा जिले के प्रभारियों से हर घर तिरंगा अभियान के विषय मे अब तक हुए कार्यक्रमों की जानकारी ली।
अग्रवाल ने कहा कि बिलासपुर जिले में 1 लाख घरों में झंडा लगाए जाना है जिनकी व्यवस्था व तैयारियां आप सबको करनी है।
बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, विधायक नारायण चंदेल, विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी, विधायक रजनीश सिंह, पूर्व विधायक डॉ. खिलावन साहू, जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, शैलेश पाठक, कन्हैया सिंह, राठौर सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता गण उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म