पंजीकृत किसानो का धान सरकार को हर हाल में ख़रीदना ही होगा – विजय
HNS24 NEWS February 9, 2020 0 COMMENTSरायपुर :भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष व कवर्धा ज़िला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 के नव निर्वाचित सदस्य विजय शर्मा ने कहा है कि धान ख़रीदी की स्थिति भयावह हो गई है। अनेक धान उपार्जन केंद्रों के आँकड़ों का हवाला दे कर शर्मा ने बताया है कि 10 फ़रवरी से 14 फ़रवरी तक पाँच दिनो में पंजीकृत सभी किसानो के धान की ख़रीदी सम्भव नहीं है अतः सरकार को धान ख़रीदी कम से कम 15 दिन और बढ़ाना होगा अन्यथा विशाल किसान आंदोलन से सरकार का सामना होगा।
धान उपार्जन केंद्र सबनापुर में कुल पंजीकृत किसान 1372 में से अब तक मात्र 944 किसानो का धान ख़रीदा गया है जबकि 2100 एकड़ का धान ख़रीदा जाना शेष है। यदि सिर्फ़ 5 दिन में ख़रीदने का लक्ष्य सरकार रखती है तो प्रतिदिन 86 कृषकों का 6105 क्विंटल धान ख़रीदना होगा जो कि सम्भव नहीं है।
इसी तरह नेवारी धान उपार्जन केंद्र में पंजीकृत 1612 कृषकों में से 464 कृषकों का 1400 एकड़ का धान ख़रीदा जाना शेष है। आगामी पाँच दिनो में ख़रीदी हेतु प्रतिदिन 93 कृषकों का 4200 क्विंटल ख़रीदना होगा।
जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया गई की ज़िला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 के सभी धान उपार्जन केंद्र कवर्धा, मैनपुरी, रेगाखार खुर्द, रवेलि, सोनपुरी रानी तथा जेवडन की स्थित भी यही है।
साथ ही ज़िला कबीरधाम के कुल 86 धान उपार्जन केंद्रों में पंजीकृत 85329 कृषकों के कुल रकबे 2 लाख 51 हज़ार एकड़ है जिसने से 19922 किसानो का 84620 एकड़ का धान अर्थात 12 लाख क्विंटल से अधिक धान का ख़रीदा जाना शेष है। इस स्थिति में सरकार को हर हाल में धान ख़रीदी कम से कम 15 दिनो के लिए बढ़ाना हाई होगा अन्यथा किसान बड़े आंदोलन हेतु बाध्य होंगे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म