हर घर तिरंगा कार्यक्रम के लिए विभिन्न संगठनो, संस्थाओं, समाजों से समन्वय के लिए समिति गठित
HNS24 NEWS August 7, 2022 0 COMMENTSरायपुर / 7 अगस्त / रायपुर शहर जिला में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने सामाजिक संगठनों व्यापारिक संगठनों, व्यवसायिक संगठनों, आवासीय संगठनों, विभिन्न खेल संघों, क्लबों, मुहल्ला समितियों से संपर्क व समन्वय स्थापित करने समिति का गठन किया गया है।
रायपुर शहर जिला हर-घर तिरंगा के संपर्क के लिए समिति में
सुभाष तिवारी 9425209150,
ललित जयसिंह 9827140086,
बजरंग खंडेलवाल 93004 94380,
आशु चंद्रवंशी 9009122000,
प्रमोद साहू 9826599995, 9329100239,
सूर्यकांत राठौर 9425513003,
जितेन्द्र धुरन्धर 9926990939
श्यामा चक्रवर्ती 9827171835 हैं।
समिति सभी व्यापारी संगठनों से सामाजिक संगठनों से व्यावसायिक संगठनों से आवासी संगठनों से कालोनियों एवं सोसायटियों से खेल संघों, युवा संघठनों, क्लबों से सम्पर्क कर समन्वय स्थापित कर अधिकाधिक संख्या में रायपुर शहर जिला के अंतर्गत आने वाले वार्डो, कालोनियों, गांवो में लोगो के घरो में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहरे यह सुनिश्चित करेगी।