प्रधानमंत्री आज लेंगे नीति आयोग संचालन परिषद की बैठक, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे शामिल
HNS24 NEWS August 7, 2022 0 COMMENTSरायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीति आयोग की संचालन परिषद की सात अगस्त को होने वाली बैठक की अध्यक्षता करेंगे। नई दिल्ली में होने वाली बैठक में कृषि, स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था जैसे विषयों पर चर्चा होगी। इसके अलावा राज्य के आकांक्षी जिलों के विकास और अन्य मामलों को भी राज्यों की ओर से उठाया जा सकता है। संचालन परिषद नीति आयोग का शीर्ष निकाय है और सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल तथा कई केंद्रीय मंत्री इसके सदस्य होते हैं।
बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। अधिकारियों ने बताया कि नीति आयोग की सातवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विशेष चर्चा होगी। इसके तहत स्कूली शिक्षा और उच्च शिक्षा पर केंद्र और राज्य के बीच एक्शन प्लान बनेगा। एजेंडा के अनुसार अर्बन गवर्नेंस के तहत म्यूनिसिपल फाइनेंस, अर्बन प्लानिंग और एडमिनिस्ट्रेटिव स्ट्रक्चर एंड सिटीजन सेंट्रिक गवर्नेंस विषय पर भी चर्चा होगी। एजेंडे के अनुसार कृषि विभाग से जुड़े फसल विविधीकरण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके अलावा अर्थव्यवस्था से संबंधित मुद्दों, तिलहन, दलहन और अन्य फसलों में आत्मनिर्भरता हासिल करने के मुद्दों पर भी चर्चा की उम्मीद है। नीति आयोग की बैठक को लेकर राज्य सरकार तैयारी में जुट गई है।